भोजपुर: जिले के चरपोखरी थाना क्षेत्र के दुलौर टोला मिडिल स्कूल के पास बाइक सवार हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग कर एक युवक को घायल कर दिया. गोली लगने के बाद युवक को आनन-फानन में चरपोखरी के पीएचसी लाया गया, जहां से उसे सदर अस्पताल ले जाया गया. घटना पुरानी रंजिश की बताई जाती है.
जानकारी के मुताबिक जख्मी युवक सेमराव गांव निवासी कौशल सिंह का 20 साल का बेटा नीतीश कुमार है. गांव के कुछ लोगों से इनका पहले से विवाद चला आ रहा है. युवक सब्जी खरीदने गड़हनी बाजार गया था. वापस लौटते समय दुलौर टोला मिडिल स्कूल के पास दो बाइक पर सवार छह की संख्या में हथियारबंद बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी.
पुलिस ने शुरू की जांच
गोलीबारी कर अपराधी वहां से फरार हो गये. वहीं युवक गोली लगने के बाद गिर गया. इस दौरान उसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.