भोजपुरः बिहार के भोजपुर के शाहपुर में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान बुधवार को पथराव हुआ. घटना शाहपुर बाजार के पास एनएच 84 पर हुई है. पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया गया.
मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजीः जानाकरी के मुताबिक शाहपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान छत के ऊपर से पथराव किया गया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद आस- पास की दुकानें बंद कर दी गईं. पथराव की सूचना मिलते ही सीडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह व इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार दर बाल के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए माहौल को शांत करवाया और मामले की जांच की. मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.
-
माहौल को शांत करवा दिया गया।
— Bhojpur Police (@bhojpur_police) October 25, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
"भोजपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर"#HainTaiyaarHum @bihar_police @shahabad_police @IPRD_Bihar
">माहौल को शांत करवा दिया गया।
— Bhojpur Police (@bhojpur_police) October 25, 2023
"भोजपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर"#HainTaiyaarHum @bihar_police @shahabad_police @IPRD_Biharमाहौल को शांत करवा दिया गया।
— Bhojpur Police (@bhojpur_police) October 25, 2023
"भोजपुर पुलिस सदैव आपकी सेवा में तत्पर"#HainTaiyaarHum @bihar_police @shahabad_police @IPRD_Bihar
"दुर्गा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव की खहर मिली थी. मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया गया. शाहपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों में पहले से ही आपसी विवाद चल रहा था. इसी कारण झगड़ा बढञ गया और लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे. अब सब कुछ ठिक है. प्रतिमाओं का विसर्जन भी शांतिपूर्ण ढंग से हो गया है"- प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक, भोजपुर
बेगूसराय में भी हुआ था पथरावः आपको बता दें कि बुधवार को बिहार के बेगूसराय में भी दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प के बाद जमकर पत्थरबाजी और आगजनी हुई. जिसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. प्रशासन का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और 10 लोगों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जा रही है. पुलिस प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं.