ETV Bharat / state

Stone Pelting In Bhojpur: दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान भोजपुर में भी पथराव, प्रशासन का दावा माहौल शांत - भोजपुर में पथराव

बिहार में बेगूसराय के बाद भोजपुर के शाहपुर थाना क्षेत्र (Stone Pelting During Durga Idol Immersion In Shahpur) में भी दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान पत्थरबाजी की खबर सामने आई है. हालांकि भोजपुर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले को शांत करा दिया.

Stone Pelting In Bhojpur
Stone Pelting In Bhojpur
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 26, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Oct 26, 2023, 8:54 AM IST

भोजपुरः बिहार के भोजपुर के शाहपुर में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान बुधवार को पथराव हुआ. घटना शाहपुर बाजार के पास एनएच 84 पर हुई है. पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया गया.

ये भी पढ़ेंः Stone Pelting In Bihar: बेगूसराय में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजीः जानाकरी के मुताबिक शाहपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान छत के ऊपर से पथराव किया गया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद आस- पास की दुकानें बंद कर दी गईं. पथराव की सूचना मिलते ही सीडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह व इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार दर बाल के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए माहौल को शांत करवाया और मामले की जांच की. मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.

"दुर्गा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव की खहर मिली थी. मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया गया. शाहपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों में पहले से ही आपसी विवाद चल रहा था. इसी कारण झगड़ा बढञ गया और लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे. अब सब कुछ ठिक है. प्रतिमाओं का विसर्जन भी शांतिपूर्ण ढंग से हो गया है"- प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक, भोजपुर

बेगूसराय में भी हुआ था पथरावः आपको बता दें कि बुधवार को बिहार के बेगूसराय में भी दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प के बाद जमकर पत्थरबाजी और आगजनी हुई. जिसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. प्रशासन का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और 10 लोगों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जा रही है. पुलिस प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

भोजपुरः बिहार के भोजपुर के शाहपुर में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान बुधवार को पथराव हुआ. घटना शाहपुर बाजार के पास एनएच 84 पर हुई है. पत्थरबाजी की सूचना मिलते ही भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और लोगों को समझा बुझा कर मामले को शांत कराया गया.

ये भी पढ़ेंः Stone Pelting In Bihar: बेगूसराय में दुर्गा पूजा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में झड़प, पथराव के बाद हालात तनावपूर्ण

मूर्ति विसर्जन के दौरान हुई पत्थरबाजीः जानाकरी के मुताबिक शाहपुर में मूर्ति विसर्जन के दौरान छत के ऊपर से पथराव किया गया, जिसके बाद वहां अफरा-तफरी मच गई. घटना के बाद आस- पास की दुकानें बंद कर दी गईं. पथराव की सूचना मिलते ही सीडीपीओ जगदीशपुर राजीव चंद्र सिंह व इंस्पेक्टर कमलेश्वर कुमार दर बाल के साथ मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए माहौल को शांत करवाया और मामले की जांच की. मौके पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई करते हुए वहां पुलिस बल की तैनाती कर दी गई.

"दुर्गा विसर्जन के दौरान जुलूस पर पथराव की खहर मिली थी. मौके पर पहुंच कर मामले को शांत कराया गया. शाहपुर थाना क्षेत्र में दो लोगों में पहले से ही आपसी विवाद चल रहा था. इसी कारण झगड़ा बढञ गया और लोग एक दूसरे पर पत्थर फेंकने लगे. अब सब कुछ ठिक है. प्रतिमाओं का विसर्जन भी शांतिपूर्ण ढंग से हो गया है"- प्रमोद कुमार, पुलिस अधीक्षक, भोजपुर

बेगूसराय में भी हुआ था पथरावः आपको बता दें कि बुधवार को बिहार के बेगूसराय में भी दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच झड़प के बाद जमकर पत्थरबाजी और आगजनी हुई. जिसके बाद इलाके में माहौल तनावपूर्ण हो गया था. प्रशासन का कहना है कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है और 10 लोगों को गिरफ्तार कर उचित कार्रवाई की जा रही है. पुलिस प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए हैं.

Last Updated : Oct 26, 2023, 8:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.