ETV Bharat / state

आरा में हवलदार के बेटे की हत्या, पहले मारी गोली फिर पेट्रोल छिड़ककर जलाया - आरा में दोस्तों ने की हत्या

आरा में एक हवलदार के बेटे की हत्या कर शव को जलाने का प्रयास करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. शुक्रवार 24 नवंबर को अपने घर से दोस्तों के साथ निकला था, उसके बाद लौटकर नहीं आया. सोमवार को उसका शव नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध स्थित दलपतपुर नदी में बोरे में बंधा मिला. मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. पढ़ें, विस्तार से.

आरा में हावालदार के बेटे की हत्या
आरा में हावालदार के बेटे की हत्या
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 27, 2023, 5:22 PM IST

Updated : Nov 27, 2023, 5:58 PM IST

शव ढूंढती पुलिस टीम.
शव ढूंढती पुलिस टीम.

भोजपुर: बिहार के आरा में एक हवलदार के बेटे ओमकेश सिंह की हत्या कर दी गयी. आज सोमवार 27 नवंबर को उसका शव नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध स्थित दलपतपुर नदी में बोरे में बंधा मिला. मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. ओमकेश सिंह शुक्रवार 24 नवंबर को अपने घर से दोस्तों के साथ निकला था. इसके बाद से लौटकर नहीं आया.

क्या है मामलाः मृतक के शरीर पर गोली लगने और चेहरा के साथ पूरे बॉडी के जले होने का निशान मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि गोली मारकर हत्या करने के बाद उसके चेहरे और शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाया होगा. बाद में बदमाशों ने चोकर के बोरे में शव को बांध कर नदी में फेंक दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल था. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामले की जांच करती पुलिस.
मामले की जांच करती पुलिस.

बीए पार्ट वन का था छात्रः मृतक के पिता का नाम नागेन्द्र सिंह है. वह सहरसा जिले में बिहार पुलिस में बतौर हवलदार के पद पर कार्यरत हैं. उनका परिवार वर्तमान में आरा के नवादा थाना क्षेत्र के उमानगर मुहल्ला में किराए के मकान में रहता है. उनका पुत्र ओमकेश सिंह बीए पार्ट वन का छात्र था. नागेंद्र सिंह बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरख गांव के रहनेवाले हैं.

बहन ने प्राथमिकी दर्ज करायीः मृतक की बहन अन्नु कुमारी ने मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने घटना के बाबत बताया कि उसके भाई ओमकेश सिंह को उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गये थे. फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी. मामले की छानबीन में जुटे नगर थाना में तैनात एसआई मोहम्मद अली से जब घटना के बारे में पूछा गया तो वरीय अधिकारीयों का हवाला देते हुए कैमरे पर कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया.

"मेरा भाई ओमकेश सिंह 24 तारीख को दोपहर एक बजे अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था. देर रात तक वो घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की. उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. उसके दोस्त सुमित का नाम बताया जिसके साथ वो घर से निकला था. पुलिस ने जब सुमित से पूछताछ की तो उसने उसे मझौआ बांध के पास छोड़ने की बात बताई. तीन दिनों तक की खोजबीन के बाद आज नदी से बोरे में बंद शव को बरामद किया गया."- विकास कुमार, मृतक के ममेरे भाई

इसे भी पढ़ेंः Firing In Bhojpur: जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी को मारी गोली, गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर

इसे भी पढ़ेंः Bhojpur Murder: आरा में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत

शव ढूंढती पुलिस टीम.
शव ढूंढती पुलिस टीम.

भोजपुर: बिहार के आरा में एक हवलदार के बेटे ओमकेश सिंह की हत्या कर दी गयी. आज सोमवार 27 नवंबर को उसका शव नगर थाना क्षेत्र के मझौआ बांध स्थित दलपतपुर नदी में बोरे में बंधा मिला. मृतक के परिजनों ने उसके दोस्तों पर ही हत्या करने का आरोप लगाया है. ओमकेश सिंह शुक्रवार 24 नवंबर को अपने घर से दोस्तों के साथ निकला था. इसके बाद से लौटकर नहीं आया.

क्या है मामलाः मृतक के शरीर पर गोली लगने और चेहरा के साथ पूरे बॉडी के जले होने का निशान मिला है. आशंका जतायी जा रही है कि गोली मारकर हत्या करने के बाद उसके चेहरे और शरीर पर पेट्रोल छिड़क कर जलाया होगा. बाद में बदमाशों ने चोकर के बोरे में शव को बांध कर नदी में फेंक दिया. इधर घटना की जानकारी मिलते ही मृत युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल था. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मामले की जांच करती पुलिस.
मामले की जांच करती पुलिस.

बीए पार्ट वन का था छात्रः मृतक के पिता का नाम नागेन्द्र सिंह है. वह सहरसा जिले में बिहार पुलिस में बतौर हवलदार के पद पर कार्यरत हैं. उनका परिवार वर्तमान में आरा के नवादा थाना क्षेत्र के उमानगर मुहल्ला में किराए के मकान में रहता है. उनका पुत्र ओमकेश सिंह बीए पार्ट वन का छात्र था. नागेंद्र सिंह बक्सर जिले के कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के अरख गांव के रहनेवाले हैं.

बहन ने प्राथमिकी दर्ज करायीः मृतक की बहन अन्नु कुमारी ने मामले को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने घटना के बाबत बताया कि उसके भाई ओमकेश सिंह को उसके दोस्त घर से बुलाकर ले गये थे. फिर उसकी निर्मम हत्या कर दी. मामले की छानबीन में जुटे नगर थाना में तैनात एसआई मोहम्मद अली से जब घटना के बारे में पूछा गया तो वरीय अधिकारीयों का हवाला देते हुए कैमरे पर कुछ भी बताने से साफ इंकार कर दिया.

"मेरा भाई ओमकेश सिंह 24 तारीख को दोपहर एक बजे अपने दोस्तों के साथ घर से निकला था. देर रात तक वो घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की. उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस को दी. उसके दोस्त सुमित का नाम बताया जिसके साथ वो घर से निकला था. पुलिस ने जब सुमित से पूछताछ की तो उसने उसे मझौआ बांध के पास छोड़ने की बात बताई. तीन दिनों तक की खोजबीन के बाद आज नदी से बोरे में बंद शव को बरामद किया गया."- विकास कुमार, मृतक के ममेरे भाई

इसे भी पढ़ेंः Firing In Bhojpur: जमीन विवाद में रिटायर्ड फौजी को मारी गोली, गंभीर स्थिति में हायर सेंटर रेफर

इसे भी पढ़ेंः Bhojpur Murder: आरा में जमीन विवाद में अंधाधुंध फायरिंग, एक व्यक्ति की मौत

Last Updated : Nov 27, 2023, 5:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.