भोजपुर: बिहार में शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शिक्षा विभाग की ओर से सभी जिलों को निर्देश जारी किया गया है. राज्य के बच्चों को कुशल शिक्षकों के माध्यम से समय पर बेहतर शिक्षा मिले, इसके लिए कई आदेश दिए गए हैं. इसी कड़ी में भोजपुर जिले में दसवीं क्लास के बच्चों के लिए स्मार्ट क्लास कोर्स का शुभारंभ किया गया है.
जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिले में 10वीं क्लास के बच्चों के लिए स्मार्ट क्रैश कोर्स का शुभारंभ किया. यूट्यूब और फेसबुक के माध्यम से इस क्रैश कोर्स के जरिए साइंस, मैथ और इंग्लिश की पढ़ाई करवाई जाएगी.
"एक तरफ ऑनलाइन पढ़ाई की बात सरकार कर रही है तो वहीं, दूसरी तरफ इस व्यवस्था को लागू करने के बाद बच्चों को काफी सहूलियत होगी. शिक्षा विभाग की ओर से इस क्रैश कोर्स के लिए जिले के चुनिंदा शिक्षकों का चुनाव किया गया है ताकि क्रैश कोर्स को सफल बनाया जा सके."- रोशन कुशवाहा, डीएम, भोजपुर
यूट्यूब और फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड
बता दें कि इस क्रैश कोर्स के लिए शिक्षक प्रतिदिन एक टॉपिक पर प्री रिकॉर्डिंग क्लास करता है और उसका वीडियो यूट्यूब और फेसबुक पेज पर अपलोड किया जाता है. फिर स्कूल अपने बच्चों को नोटिस देकर जानकारी देता है कि संबंधित टॉपिक का क्लास यूट्यूब पर अपलोड किया गया है. आप इसका लाभ उठाएं.