भोजपुर: जिले के पीरो प्रखंड मुख्यालय के बिहिया रोड में शनिवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सांकेतिक धरना दिया. करीब 1 घंटे तक चले धरना सभा के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने कहा कि लाॅकडाउन होने की वजह से गरीब तबके के लोगों पर इसका असर पड़ा है. सबसे अधिक मजदूर वर्ग प्रभावित हुआ है. लेकिन राज्य सरकार इसपर ध्यान नहीं दे रही है. सरकार का ध्यान मजदूरों की ओर करने के लिए धरना दिया गया.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दिया सांकेतिक धरना
धरना दे रहे कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार को प्रवासी और दिहाड़ी मजदूरों को रोजगार देना चाहिए. उन्होंने राज्य सरकार से सड़क दुर्घटना में मारे गए मजदूरों के परिवारों को मुआवजा देने, इनकम टैक्स से बाहर सभी मजदूर, किसान, बेरोजगार के खाते में 10 हजार रुपये डालने, मनरेगा के 100 दिन की मजदूरी के बदले 200 दिन काम देंने और सभी मजदूरों को रोजगार मुहैया कराने की मांग की.
गरीब तबके के लिए की गई मांग
बता दें कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई मांगो को लेकर सांकेतिक धरना दिया. धरने के माध्यम से कार्यकर्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन होने से गरीब तबके के लोगों पर काफी असर पड़ा है. पीरो प्रखंड अध्यक्ष अब्दुल सलाम कुरैशी की अध्यक्षता में इस धरना सभा का आयोजन किया गया. जिसमें मुजूर्बूरहमान खान, असलम इद्रीसी, गजेन्द्र सिंह, आफताब आलम, पप्पू शर्मा और प्रकाश यादव समेत कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.