भोजपुर: प्रदेश के मुखिया नीतीश कुमार अश्वरोही सैन्य समारोह शताब्दी में हिस्सा लेने आरा पहुंचे. यहां उन्होंने इस कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया. नीतीश कुमार ने इस समारोह में आयोजित संबंधित प्रदर्शनी का जायजा भी लिया. साथ ही अश्वरोही सैन्य पुलिस बलों की तारीफ की.
ये भी पढ़ें:- BPSC के पूर्व सदस्य राम किशोर सिंह की रिट याचिका को HC ने किया खारिज
सीएम नीतीश ने क्या कहा
नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया. साथ ही लोहे के बने स्क्रैप से बने घोड़े की प्रतिमा का लाकोर्पण किया और परेड को सलामी भी दी. इस अवसर पर नीतीश कुमार ने कहा कि 100 साल पहले 1919 में इसकी शुरुआत हुई. तकनीक आने के बावजूद अश्वरोही सैन्य बल पुलिस की भूमिका बनी रहे, इसके लिए हम लगातार प्रयासरत हैं.
'अश्वरोही से मेंटेन होगा लॉ एंड ऑर्डर'
सीएम ने ये भी कहा कि कभी ऐसा वक्त आएगा जब अश्वरोही सैन्य पुलिस की मदद से लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि अपराध अनुसंधान में तकनीक आने के बावजूद पुराने तरीके व्यवहार में बने रहना चाहिए. बता दें कि इस समारोह में सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे, अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी भी मौजूद रहे.