भोजपुर: आरा-सासाराम स्टेट हाइवे के चरपोखरी थाना क्षेत्र के नगरी गांव में एक तेज रफ्तार डंपर ने एक मासूम की जान ले ली. घटना में मृतक बच्चे की पहचान बैजनाथ साह के ढाई साल के पुत्र विष्णु कुमार के रूप में की गई है.
इसे भी पढ़ें: BJP नेता की मांग- शराबबंदी पर पुनर्विचार करे सरकार, जवाब में JDU ने कहा- सहयोग करें बयानबाजी नहीं
बच्चे की मौत
परिजनों ने बताया कि विष्णु घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान अचानक एक डंपर ने जोरदार टक्कर मार दिया. हादसे इतना भीषण था कि बच्चे का पैर-हाथ डंपर के नीचे आने से कटकर लटक गया. आनन-फानन में उसे चरपोखरी पीएचसी ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे पटना रेफर कर दिया. वहीं पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही बच्चे ने दम तोड़ दिया. बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने नगरी बाजार को जाम कर दिया है. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है और लोगों को समझाने-बुझाने का प्रयास कर रही है.
इसे भी पढ़ें: चिराग बोले- नीतीश के राज में पुलिसवाले ही सुरक्षित नहीं, आम जनता को कैसे दे पाएंगे सुरक्षा?
मुआवजे की मांग
परिजन मुआवजे की मांग को लेकर आरा-सासाराम स्टेट हाईवे को जाम कर दिया. वहीं सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझाने के प्रयास में जुटी हुई है.