ETV Bharat / state

भोजपुरः प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में कोइलवर को हराकर बक्सर बना विजेता

author img

By

Published : Nov 5, 2019, 9:16 AM IST

प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच में वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब बक्सर की टीम बाजीगर एलेवन कोइलवर को हराकर विजेता बनी. बक्सर के रतन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया

प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कोइलवर को हराकर बक्सर बनी विजेता

भोजपुरः जिले में प्लस टू विद्यालय कोइलवर खेल मैदान में प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन हुआ. यह मैच वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब बक्सर और बाजीगर एलेवन कोइलवर के बीच खेला गया. जिसमें बक्सर की टीम विजेता रही.

बक्सर की टीम 83 रन से बनी विजेता
बक्सर ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोइलवर की टीम 26 ओवर में 148 रन बना कर आउट हो गई. जिससे बक्सर की टीम 83 रन से फाइनल मैच का विजेता बनी.

प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कोइलवर को हराकर बक्सर बनी विजेता

बक्सर के रतन को चुना गया टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
कमांडेंट सीआईएसफ रवि शर्मा, पार्षद विरमनु, पूर्व क्रिकेटर गोपाल सिंह, मुरारी यादव और रामशरण सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की. बक्सर के रतन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. फाइनल मैच में अंपायरिंग राकेश शर्मा और अरुण कुमार ने किया.

bhojpur
ट्राफी के साथ विजेता टीम

भोजपुरः जिले में प्लस टू विद्यालय कोइलवर खेल मैदान में प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच का आयोजन हुआ. यह मैच वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब बक्सर और बाजीगर एलेवन कोइलवर के बीच खेला गया. जिसमें बक्सर की टीम विजेता रही.

बक्सर की टीम 83 रन से बनी विजेता
बक्सर ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोइलवर की टीम 26 ओवर में 148 रन बना कर आउट हो गई. जिससे बक्सर की टीम 83 रन से फाइनल मैच का विजेता बनी.

प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में कोइलवर को हराकर बक्सर बनी विजेता

बक्सर के रतन को चुना गया टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी
कमांडेंट सीआईएसफ रवि शर्मा, पार्षद विरमनु, पूर्व क्रिकेटर गोपाल सिंह, मुरारी यादव और रामशरण सिंह ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान की. बक्सर के रतन को टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया. फाइनल मैच में अंपायरिंग राकेश शर्मा और अरुण कुमार ने किया.

bhojpur
ट्राफी के साथ विजेता टीम
Intro:भोजपुर
बक्सर ने कोइलवर को 83 रन से हरा, प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना
कोइलवर. प्लस टू विद्यालय कोइलवर खेल मैदान पर प्रदीप मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच वीर कुंवर सिंह क्रिकेट क्लब बक्सर और बाजीगर एलेवन कोइलवर के बीच खेला गया.Body:जिसमें बक्सर ने कोइलवर को 83 रनों से हरा विजेता बना. बक्सर की टीम ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 231 रन बनाये. जिसमे सचिन ने 66 गेंद पर धुंआधार पारी खेलते हुए छः चौके व दो छक्के की मदद से 69 रन बनाए.नीतीश ने 22 गेंद पर 45 रन, रतन ने 16 गेंद पर 34 और प्रकाश 26, सात्विक 20 रन की पारी के बदौलत बक्सर टीम का स्कोर 231/7 रन पर पहुँचा दिया. कोइलवर के गेंदबाज दिलीप ने 3 और वही रिंकू, दीपक, पंकज, सुधांशु ने एक-एक विकेट लिया. 231 रन का पीछा करने उतरी कोइलवर टीम की शुरुआत अच्छी नही रही. और सलामी जोड़ी जल्दी ही पवेलियन लौट गई. बबलू ने सम्भल कर खेलते हुए चार चौके व चार छक्के की मदद से 51 रन बनाए, रिंटू ने 21 गेंद पर 25, पंकज 13 व सुधांशु 10 रन बना पूरी टीम 26 ओवर में 148 रन बना आउट हो गयी. जिससे बक्सर की टीम 83 रन से फाइनल मैच का विजेता बनी. बक्सर के रतन टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी भी चुने गये.Conclusion:मौके पर कमांडेंट सीआईएसफ रवि शर्मा, पार्षद विरमनु, पूर्व क्रिकेटर गोपाल सिंह, मुरारी यादव, रामशरण सिंह, दिलीप ने विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को ट्रॉफी प्रदान किया. फाइनल मैच में अंपायरिंग राकेश शर्मा व अरुण कुमार व स्कोरिंग राजेश व मंटू ने किया.मैच में दिलीप कुमार , वैज्ञानिक (सिंगापुर) ने खिलाड़ियों का उत्साहवर्द्धन किया. और कहा कि मोबाइल के बजाए मैदान पर गेम खेले, स्वास्थ्य लाभ होगा.

बाइट(भाषण):- गोपाल सिंह पूर्व क्रिकेटर(उजला सर्ट)
सीआईएसएफ कमाण्डेन्ट रवि शर्मा, दिलीप कुमार वैज्ञानिक सिंगापुर(वाइट टीशर्ट)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.