भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में एक युवक की निर्मम तरीके से हत्या ( Brutal Murder In Bhojpur ) कर दी गई. जानकारी के अनुसार, शाहपुर थाना थाना इलाके के शाहपुर मध्य विद्यालय ( Shahpur Middle School ) के पास रविवार देर रात एक युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई और शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया.
ये भी पढ़ें- आरा का अय्याश डॉन: रंगीन मिजाज.. शैतानी दिमाग और दोनों हाथ में पिस्टल
वहीं, सूचना पर मौके पर पहुंची शाहपुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुट गई है. जानकारी के अनुसार, हत्यारों ने मृतक की जीभ और कान, धारदार हथियार से काट दिया है. मृतक 25 वर्षीय आकाश यादव शाहपुर के वार्ड संख्या 8 निवासी कमलेश यादव का पुत्र था.
वहीं, शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे ग्रामीण और परिजनों ने शाहपुर बाजार के समीप आरा-बक्सर एनएच- 84 ( NH-84 ) को जाम कर दिया और हंगामा करने लगे. सड़क पर उतरे लोग हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें- रंगीन मिजाज का है आरा का ये डॉन, 20 साल की उम्र में ही हिला दिया था भोजपुर
परिजनों के मुताबिक, रविवार देर रात आकाश के मोबाइल पर किसी का फोन आया, जिसके बाद वह घर से बाहर निकल गया और आज सुबह उसकी लाश शाहपुर मध्य विद्यालय के पास सड़क किनारे मिली. हत्या की जानकारी मिलते ही ग्रामीण और परिजन मौके पर पहुंचे और इस बात की जानकारी शाहपुर थाना पुलिस को दी.
परिजनों के अनुसार, घटना का कारण भूमि विवाद है. मृतक के परिजन शाहपुर के वार्ड संख्या 8 निवासी रमेश, राकेश और उमेश पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों के मुताबिक, आकाश का रमेश यादव के साथ जमीन का पुराना विवाद था. फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया है.