भोजपुर(आरा): बिहार के आरा में पांच दिनों से लापता इंटर के छात्र का शव (Dead Body of Inter Student Found In Bhojpur) पुलिस ने नवनिर्मित मकान से क्षत-विक्षत अवस्था में बरामद किया है. शव मिलने की खबर मिलते ही मृतक के परिजन और स्थानीय लोगों में कोहराम मच गया. शव मिलने की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजनों ने छात्र की मौत के पिछे अपहरण कर उसकी हत्या करने का आरोप मृतक के दोस्त पर लगाया है. घटना जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मलथर गांव की है.
ये भी पढे़ं-पटना NIT घाट पर महिला का शव बरामद, तेजाब से चेहरा जला होने से नहीं हो सकी पहचान
आक्रोशित लोगों ने किया सड़क जाम: इस घटना के बाद परिजन और स्थानीय लोग आक्रोशित हो ये और घटना में शामिल अपराधी की गिरफ्तार की मांग को लेकर मलथर गांव के समीप एनएच-30 आरा-मोहनिया मुख्यमार्ग को जाम कर दिया. पुलिस किसी तरह आक्रोशित परिजनों को समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
22 जून से लापता था युवक: घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि उदवंतनगर थाना क्षेत्र के मलथर गांव निवासी लालेश्वर सिंह का 18 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार पिछले 22 जून को अपने गांव मलथर स्थित लाइन होटल से किसी दोस्त के फोन आने के बाद निकला था और अचानक गायब हो गया. काफी देर के बाद जब छात्र घर नहीं लौटा तो परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया गया लेकिन उसका कहीं कुछ पता नहीं चला. जिसके बाद परिजनों ने उदवंतनगर थाना में छात्र के गुमसदगी और अपहरण का मामला दर्ज करा दिया. आज पुलिस को अचानक सूचना मिली की पावर ग्रिड के पीछे एक अर्धनिर्मित मकान से दुर्गंध आ रही है. जहां पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि युवक का शव घर में क्षत-विक्षत अवस्था में पड़ा है.
क्षत-विक्षत अवस्था में शव बरामद: पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेजकर पूरे मामले की छानबीन में जुट गई. मृतक के परिजनों की मानें तो जिस दिन छात्र लाइन होटल से गायब हुआ था. उस दिन उसके गांव के दोस्त दुर्गश का फोन आया था और कुछ देर के बाद गायब युवक के मोबाइल से परिवार वालों के पास फोन आया कि उसकी हालत ठीक नहीं है. जब परिजनों ने पूछा कि वह कहां है, तो किसी ने कुछ नहीं बताया और फोन काटकर उसे स्विच ऑफ कर दिया. जिसके बाद आज शव को बरामद किया गया है.
परिजनों ने मृतक के दोस्त पर लगाया आरोप: परिजनों के अनुसार छात्र की हत्या उसके दोस्तों द्वारा की गई है और वो उस दिन से ही फरार चल रहे हैं. वहीं, उदवंतनगर थाना में कार्यरत पुलिस अधिकारी से इस मामले में जब जानने की कोशिश किया गया तो उन्होंने पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस फिलहाल पूरे मामले की छानबीन कर रही है. फिलहाल युवक के परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं. जिसको लेकर पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है.
ये भी पढ़ें-पूर्णिया में खेत से युवक का शव बरामद, बेटे के दोस्तों पर ही पीट पीटकर हत्या का लगा आरोप