भोजपुर(जगदीशपुर): बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हो गई है. इसी क्रम में सासाराम-औरंगाबाद से लौटने के दौरान भाजपा अल्पसंख्यक प्रदेश अध्यक्ष तुफैल कादरी भोजपुर पहुंचे. जहां जगदीशपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ माला पहनाकर उनका स्वागत किया. साथ ही अंग वस्त्र भी भेंट किया.
आगामी चुनाव की चर्चा
वहीं, इस दौरान नरेंद्र मोदी जिंदाबाद, सुशील मोदी जिंदाबाद, नीतीश कुमार जिंदाबाद के नारे लगाये गए. इसके बाद कार्यकर्ताओं ने तुफैल कादरी के साथ बैठक कर विधानसभा चुनाव के मुद्दे पर गहन विचार विमर्श किया. इसके साथ ही चुनाव जीतने के लिए कार्यकर्ताओं ने संगठित होकर साथ देने की बात कही.
एनडीए की सरकार बननी तय
प्रदेश अध्यक्ष कादरी ने कहा कि इस बार भी एनडीए की सरकार बननी तय है. अपोजिशन सिर्फ नाम मात्र रह जाएगा और जनता विकास के मुद्दे पर वोट करेगी. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की मोदी सरकार में सबका साथ सबका विकास हुआ है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी सरकार अल्पसंख्यकों के सशक्तिकरण के लिए गंभीरता से कार्य कर रही है.