ETV Bharat / state

भोजपुर: जीत के बाद बोले BJP के राघवेंद्र प्रताप- बड़हरा में बहेगी विकास की गंगा

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम घोषित हो चुके हैं. राज्य भर में एनडीए ने भारी बहुमत हासिल कर दोबारा सत्ता अपने नाम की है. वहीं बड़हरा में भी इस बार कमल खिला.

बड़हरा
बड़हरा
author img

By

Published : Nov 11, 2020, 8:35 PM IST

भोजपुर(बड़हरा): कोरोनाकाल में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जनता ने एकबार फिर एनडीए के हाथों में बिहार की कमान सौंपी है. इस बीच जिले में मिनी चित्तौड़गढ़ के नाम से मशहूर बड़हरा विधानसभा क्षेत्र पर फिर से एनडीए ने कब्जा जमाया है. यहां से एनडीए प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप ने जीत अपने नाम की है.

जानकारी के मुताबिक एनडीए उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप ने 4973 वोट से अपने प्रतिद्वंदी राजद के सरोज यादव को हराया. शुरुआती रुझानों में राजद के सरोज यादव काफी वोटों से आगे चल रहे थे. लेकिन समय के साथ वोटों का अंतर कम होता गया और देर शाम आए नतीजों ने सबको चौंका कर रख दिया.

जीत के बाद क्या बोले विधायक?
भारी जीत के बाद बड़हरा से नवनिर्वाचित विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बड़हरा विधानसभा के पुराने गौरव को वापस लाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि बड़हरा में सड़क की स्थिति सही नहीं है, उसे दुरुस्त करवाया जाएगा. हर साल गंगा के कटाव की समस्या आती है जिससे बाढ़ की स्थिति रहती है. उससे निपटने के लिए प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बड़हरा वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने मुझपर जो विश्वास जताया है उस विश्वास को नहीं तोडूंगा.

भोजपुर(बड़हरा): कोरोनाकाल में संपन्न हुए बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं. जनता ने एकबार फिर एनडीए के हाथों में बिहार की कमान सौंपी है. इस बीच जिले में मिनी चित्तौड़गढ़ के नाम से मशहूर बड़हरा विधानसभा क्षेत्र पर फिर से एनडीए ने कब्जा जमाया है. यहां से एनडीए प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप ने जीत अपने नाम की है.

जानकारी के मुताबिक एनडीए उम्मीदवार राघवेंद्र प्रताप ने 4973 वोट से अपने प्रतिद्वंदी राजद के सरोज यादव को हराया. शुरुआती रुझानों में राजद के सरोज यादव काफी वोटों से आगे चल रहे थे. लेकिन समय के साथ वोटों का अंतर कम होता गया और देर शाम आए नतीजों ने सबको चौंका कर रख दिया.

जीत के बाद क्या बोले विधायक?
भारी जीत के बाद बड़हरा से नवनिर्वाचित विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि बड़हरा विधानसभा के पुराने गौरव को वापस लाना हमारी पहली प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि बड़हरा में सड़क की स्थिति सही नहीं है, उसे दुरुस्त करवाया जाएगा. हर साल गंगा के कटाव की समस्या आती है जिससे बाढ़ की स्थिति रहती है. उससे निपटने के लिए प्रयास किया जाएगा. उन्होंने बड़हरा वासियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आपने मुझपर जो विश्वास जताया है उस विश्वास को नहीं तोडूंगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.