ETV Bharat / state

बैंक प्रबंधक मारपीट मामला: सड़कों पर उतरे सैंकड़ों बैंककर्मी, अनिश्चितकालीन बंद की चेतावनी - फतेहपुर

दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के मैनेजर की पिटाई का मामला तूल पकड़ता दिख रहा है. अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी न होने कारण बांकि के बैंककर्मियों में रोष है.

कैंडल मार्च निकालते बैंककर्मी
author img

By

Published : Jul 22, 2019, 9:54 AM IST

Updated : Jul 22, 2019, 10:46 AM IST

भोजपुर: बैंक प्रबंधक से मारपीट मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इससे नाराज सैंकड़ो बैंककर्मियों ने सड़कों पर उतरकर कैंडल मार्च निकाला और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मियों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

बैंक को बंद करने की चेतावनी
कर्मियों ने कहा की प्रबंधक को बेवजह पीटा गया है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी. अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होगी तो बैंकों को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया जाएगा.

कैंडल मार्च निकालते बैंककर्मी

क्या है पूरा मामला
बीते दिनों बघड़ा टोला गांव निवासी एक व्यक्ति का लोन का आवेदन आरा से फतेहपुर ब्रांच में आया था. आवेदन में तकनीकी त्रुटि होने के कारण बैंक मैनेजर ने आवेदन लौटा दिया. जिसके बाद गुरुवार शाम लोन नहीं देने से नाराज आरोपी ने बैंक मैनेजर मनोज कुमार की पिटाई कर दी. मारपीट में मैनेजर का सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थीं. मैनेजर के बयान पर सिकरहट्टा थाना में एक नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज है.

भोजपुर: बैंक प्रबंधक से मारपीट मामले में अभी तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इससे नाराज सैंकड़ो बैंककर्मियों ने सड़कों पर उतरकर कैंडल मार्च निकाला और प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मियों ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

बैंक को बंद करने की चेतावनी
कर्मियों ने कहा की प्रबंधक को बेवजह पीटा गया है. हमारी मांग है कि जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी. अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं होगी तो बैंकों को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर दिया जाएगा.

कैंडल मार्च निकालते बैंककर्मी

क्या है पूरा मामला
बीते दिनों बघड़ा टोला गांव निवासी एक व्यक्ति का लोन का आवेदन आरा से फतेहपुर ब्रांच में आया था. आवेदन में तकनीकी त्रुटि होने के कारण बैंक मैनेजर ने आवेदन लौटा दिया. जिसके बाद गुरुवार शाम लोन नहीं देने से नाराज आरोपी ने बैंक मैनेजर मनोज कुमार की पिटाई कर दी. मारपीट में मैनेजर का सिर फट गया और शरीर के कई हिस्सों में चोट आई थीं. मैनेजर के बयान पर सिकरहट्टा थाना में एक नामजद और दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज है.

Intro:अपने सुरक्षा व्यवस्था की मांग और अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के की मांग पर दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंक कर्मियों ने आज सड़क पर उतर कर न सिर्फ कैंडल मार्च किया बल्कि प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी किए।


Body:दरअसल दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के प्रबंधक मनोज कुमार को कुछ असामाजिक तत्वों ने लोन नही देने के पीट दिया गया था जिसमें बैंक प्रबंधक बहुत बुरी तरह से घायल हो गए थे और उन्हें अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था। इस घटना के बाद पीड़ित ने सिकरहता थाना में मामला दर्ज भी करवाया था। लेकिन अब तक किसी की गिरफ्तारी न होने से बैंककर्मी काफी खफा हो गए।।इस मौके पर बैंक कर्मियों ने रमना मैदान से निकल कर शहर के मुख्य मुख्य सड़कों पर से होते हुए वापस रमना मैदान में संपन्न हुआ इस बाबत बैंक कर्मी ने कहा कि हम भी सरकारी नौकर ही हैं फिर फिर भी हमारा कोई मान सम्मान नहीं है बैंक में कोई भी आता है कुछ भी कह कर चला जाता है अभी कुछ ही दिन पहले दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक के के प्रबंधक को अपराधियों ने बेवजह पीटा लेकिन अब तक पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर पाई है हम लोग का बस यही मांग है कि जल्द से जल्द उप उन शातिर बदमाशों की गिरफ्तारी हो और अगर नहीं होती है तो हम लोग एक साथ सारे बैंकों को अनिश्चितकालीन के लिए बंद कर देंगे


Conclusion:उन्होंने पुलिस के कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस अम्लों की सुरक्षा के लिए कुछ नहीं कर रही है आखिर क्यों
Last Updated : Jul 22, 2019, 10:46 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.