भोजपुर(कोईलवर): जिले के कोईलवर में स्थित बाबा दीनेश्वर नाथ धाम इकलौता ऐसा मंदिर है, जहां होने वाली शादियां हर दूसरे साल अपना ही रिकॉर्ड तोड़ देती है. वैसे तो इस क्षेत्र में भगवान शिव के कई मंदिर हैं. लेकिन, बाबा दीनेश्वर नाथ धाम को 'चट मंगनी पट ब्याह' के लिए जाना जाता है.
कहा जाता है कि इस मंदिर में होने वाली शादियों का आंकड़ा हर साल पिछले वर्ष से ज्यादा हो जाता है. बाबा दीनेश्वर नाथ भोजपुर के कोईलवर सोन नदी के तट स्थित गौरैया घाट पर बना हुआ है. यहां का सोनभद्र महाराज मंदिर और गौरैया बाबा स्थान अपने-आप में मिसाल है. मान्यता यह भी है कि सच्चे मन और श्रद्धा से इस मन्दिर में पूजा-पाठ करने से हर मनोकामना पूरी होती है.
श्रावण मास की पूर्णिमा को लगता है भक्तों का तांता
बता दें कि यहां हर वर्ष 1 हजार से ज्यादा जोड़े शादी के शुभ लग्न के मौके पर भगवान शंकर को साक्षी मानकर ब्याह रचाते हैं. यही कारण है कि यहां पर दूर-दराज से भी श्रद्धालु पहुंचते हैं. स्थानीय लोग बताते हैं कि बाबा दीनेश्वर नाथ धाम की प्रसिद्धि अब शादी-ब्याह के निपटारे को लेकर लगातार बढ़ रही है. यहां पर दूर-दराज से भक्त श्रावण मास की पूर्णिमा को इस मंदिर में भगवान शिव के दर्शन करने आते हैं. इसके अलावा पर्यटक यहां पर सालों भर आते रहते हैं.