भोजपुरः जिले के बड़हरा विधान सभा क्षेत्र में एक खास प्रत्याशी के समर्थकों ने बड़हरा की पूर्व जदयू विधायक और निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी पर हमला कर दिया. आशा देवी ने हमले में मारपीट का आरोप लगाते हुए बीजेपी प्रत्याशी राघवेंद्र सिंह का नाम लिया है. उन्होंने कहा कि राघवेंद्र सिंह के इशारे पर ही उनके गुर्गों ने उनके साथ मारपीट की.
महिला प्रत्याशी के साथ मारपीट
पूरी घटना बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बखोरापुर स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की है. जहां बुधवार को निर्दलीय प्रत्याशी बूथ कैप्चरिंग की खबर सुनकर पहुंची थी. प्रत्याशी आशा देवी के मुताबिक जैसे वो मौके पर पहुंची झारखंड से आये अजय सिंह और उसके गुर्गों ने उन्हें घेर लिया. उन लोगों ने राघवेंद्र प्रताप सिंह के नारे लगाते हुए उनके साथ बदसलूकी और मारपीट की.
घटना के बाद दोनों तरफ के समर्थकों के बीच काफी देर तक हंगामा होता रहा. इसके बाद निर्दलीय प्रत्याशी और इलाके की पूर्व विधायक आशा देवी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए घटनास्थल पर धरने पर बैठ गईं.
ये भी पढ़ेंः लालू और नीतीश दोनों ने मिलकर बिहार को गड्ढे में डाल दिया- उपेंद्र कुशवाहा
डीएसपी ने दिया आश्वासन
वहीं, घटना की सूचना पर मौके पर आरा सदर एसडीपीओ पंकज रावत, डीआईयू प्रभारी प्रशांत कुमार बड़हरा थाना अध्यक्ष अवधेश कुमार भारी संख्या में पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे. बाद में डीएसपी पंकज रावत के आश्वासन के बाद निर्दलीय प्रत्याशी आशा देवी एक आवेदन देकर वापस लौट गईं.