ETV Bharat / state

थाने में पुलिस वाले नहीं हैं 'ऑन ड्यूटी', चौकीदार बोला- 'आराम नहीं करेंगे, जीव नहीं हैं का'

भोजपुर का आरा नगर थाना (Arrah Nagar Police Station) केवल एक चौकीदार के भरोसे है. थाने में ना तो कोई पुलिस पदाधिकारी है और ना ही कोई सिपाही है. आखिर रोस्टर के तहत ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी थाने में नहीं तो फिर कहां हैं. देखें रिपोर्ट.

भोजपुर
भोजपुर
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 4:22 PM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) में आरा नगर थाना (Arrah Nagar Police Station) महज एक चौकीदार के सहारे चलता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि कैमरे में कैद तस्वीरें बता रही हैं. सुबह 9 बजे नगर थाने में ना ही कोई पुलिस पदाधिकारी पहुंचा है और ना ही कोई सिपाही नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

एक चौकीदार के भरोसे थाना
आरा थाना केवल एक चौकीदार के भरोसे छोड़ दिया गया है. जहां फरियादी पहुंचे भी तो वापस लौट जाए या फिर पुलिस पदाधिकारी के आने का इंतजार करें. इस बारे में जब थाने में मौजूद चौकीदार से पूछा गया तो उसने सभी पुलिस पदाधिकारियों के बाहर होने और धीरे-धीरे थाने में पहुंचने की बात कही.

देखें रिपोर्ट

पुलिसकर्मी थाने से दिखे नदारद
अब सवाल ये है कि रोस्टर के तहत ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी थाने में नहीं तो फिर कहां हैं, लेकिन इसे बताने वाला कोई नहीं है. शहर के बीचों-बीच नगर थाना मौजूद है. आरा शहर के कई वीवीआईपी इलाके से लेकर मुख्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान आरा नगर थाना क्षेत्र में ही पड़ते हैं. फिर भी इस तरह से नगर थाना से अधिकारियों की गैर मौजूदगी अपने आप में एक बड़ा सवाल है.

ये भी पढ़ें- Crime in Bhojpur: बंधक बनाकर ज्वेलरी शॉप में लूट, 6 लाख से ज्यादा के गहने लूटकर फरार

आरा में आये दिन अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं, फिर भी नगर थाना में इस तरह की लापरवाही देखने को मिल रही है. बीते एक दिन पूर्व ही नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने करीब 7 लाख के जेवरात लूट लिए. बावजूद इस तरह की सुस्ती नगर थाना की समझ से परे है.

भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) में आरा नगर थाना (Arrah Nagar Police Station) महज एक चौकीदार के सहारे चलता है. ये हम नहीं कह रहे बल्कि कैमरे में कैद तस्वीरें बता रही हैं. सुबह 9 बजे नगर थाने में ना ही कोई पुलिस पदाधिकारी पहुंचा है और ना ही कोई सिपाही नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुर में बदमाशों ने कपड़ा व्यवसायी को मारी गोली, गंभीर हालत में पटना रेफर

एक चौकीदार के भरोसे थाना
आरा थाना केवल एक चौकीदार के भरोसे छोड़ दिया गया है. जहां फरियादी पहुंचे भी तो वापस लौट जाए या फिर पुलिस पदाधिकारी के आने का इंतजार करें. इस बारे में जब थाने में मौजूद चौकीदार से पूछा गया तो उसने सभी पुलिस पदाधिकारियों के बाहर होने और धीरे-धीरे थाने में पहुंचने की बात कही.

देखें रिपोर्ट

पुलिसकर्मी थाने से दिखे नदारद
अब सवाल ये है कि रोस्टर के तहत ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मी थाने में नहीं तो फिर कहां हैं, लेकिन इसे बताने वाला कोई नहीं है. शहर के बीचों-बीच नगर थाना मौजूद है. आरा शहर के कई वीवीआईपी इलाके से लेकर मुख्य व्यवसायिक प्रतिष्ठान आरा नगर थाना क्षेत्र में ही पड़ते हैं. फिर भी इस तरह से नगर थाना से अधिकारियों की गैर मौजूदगी अपने आप में एक बड़ा सवाल है.

ये भी पढ़ें- Crime in Bhojpur: बंधक बनाकर ज्वेलरी शॉप में लूट, 6 लाख से ज्यादा के गहने लूटकर फरार

आरा में आये दिन अपराधी बड़ी वारदात को अंजाम देते हैं, फिर भी नगर थाना में इस तरह की लापरवाही देखने को मिल रही है. बीते एक दिन पूर्व ही नवादा थाना क्षेत्र के पकड़ी चौक स्थित एक ज्वेलर्स की दुकान से दिनदहाड़े हथियार के बल पर अपराधियों ने करीब 7 लाख के जेवरात लूट लिए. बावजूद इस तरह की सुस्ती नगर थाना की समझ से परे है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.