ETV Bharat / state

Ara health department : ठेले पर ढोया जा रहा मरीज, धूल फांक रही एंबुलेंस - आरा के अस्पताल में एम्बुलेंस खड़ी है

बिहार के उपमुख्यमंत्री दावा कर लें कि बिहार में स्वास्थ्य विभाग को दुरुस्त किया गया है. सभी सदर अस्पताल समेत अनुमंडलीय अस्पताल और पीएचसी में मरीजों का इलाज समुचित रूप से हो रहा है. शनिवार को आरा में 70 वर्षीय मरीज को ठेले पर लाया (patient Brought on thela in Ara) गया. यह तस्वीर स्वास्थ्य मंत्री के दावे के पोल खोल रहे हैं. पढ़िये पूरी खबर विस्तार से.

ठेले पर ढोया जा रहा मरीज
ठेले पर ढोया जा रहा मरीज
author img

By

Published : Jan 28, 2023, 10:58 PM IST

ठेले पर मरीज.

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले के आरा सदर अस्पताल का हाल बेहाल है. खाट और ठेला पर मरीज (patient Brought on thela in Ara) को लादकर लाया जाता है, जबकि मार्च 2022 में सरकार ने दोनों एम्बुलेंस खरीदी थी. सरकार हर साल गरीब मरीजों के लिए नए योजनाएं लाती हैं बावजूद लोगों को लाभ नहीं मिलता है. सदर अस्पताल आरा के पास 8 एम्बुलेंस है. इसमें से 6 संचालित है फिर भी गरीब मरीज को ठेले पर ढोय जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश के नालंदा में अस्पताल का हाल बेहाल: प्रसूता को ठेले पर लेकर हॉस्पिटल पहुंचे परिजन, VIDEO वायरल

अस्पताल का हालः शनिवार को आरा शहर के वार्ड 28 के रोजा मोहल्ले के जमील नाम के 70 वर्षीय मरीज की तबियत बिगड़ गई. उसको इलाज के लिए परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया जा रहा था. बुजुर्ग मरीज बाइक या किसी वाहन पर बैठने में सक्षम नहीं था. जिसके बाद उसके परिजन ठेला पर ले कर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद भी मरीज को तकरीबन एक घन्टे तक ठेले पर ही पड़ा रहना पड़ा. उसको कोई पूछने वाला नहीं था. मरीज के साथ उसका नाबालिग बेटा और एक महिला थी. दोनों मरीज को उठा कर इमरजेंसी वार्ड में ले जाने में सक्षम नहीं थे.

एंबुलेंस खड़ी रहतीः आपको बता दे कि सदर अस्पताल के 6 एम्बुलेंस के अलावे दो हाईटेक एम्बुलेंस आरा सदर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा दी गयी थी. इन दोनों एम्बुलेंस में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की सुविधा है. इसके बावजूद ये दोनों एम्बुलेंस मार्च 2022 से ही अब तक जस की तस खड़ी है. सदर अस्पताल के प्रबंधक का कहना है कि ये दोनों एम्बुलेंस बहुत बड़ी है, जिस वजह से शहर में चलने में दिक्कत होती है. इसके अलावे ये दोनों एम्बुलेंस का माइलेज भी कम है. हालांकि, सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के द्वारा पटना विभाग को लिखकर दोनों एम्बुलेंस के संचालित करने के लिए आदेश मांगा गया है.

इसे भी पढ़ेंः Jamui News: अस्पताल में ठेले पर हुई मरीज की जांच, मौत के बाद भी नहीं मिली एंबुलेंस

'हमलोग गरीब हैं. बड़ी गाड़ी से लाने में सक्षम नहीं थे. ना ही एम्बुलेंस की व्यवस्था हो सकी. हमलोगों को मजबूरन ठेला पर ही लेकर आना पड़ा'- मरीज की परिजन

'हमें इस बात की जानकारी नहीं है. लेकिन सदर अस्पताल में 6 एम्बुलेंस बिहार सरकार के द्वारा दिया गया है, उसका उपयोग ऐसे ही मरीजों के लिए होता है'- कौशल दुबे, प्रबंधक, सदर अस्पताल

ठेले पर मरीज.

भोजपुरः बिहार के भोजपुर जिले के आरा सदर अस्पताल का हाल बेहाल है. खाट और ठेला पर मरीज (patient Brought on thela in Ara) को लादकर लाया जाता है, जबकि मार्च 2022 में सरकार ने दोनों एम्बुलेंस खरीदी थी. सरकार हर साल गरीब मरीजों के लिए नए योजनाएं लाती हैं बावजूद लोगों को लाभ नहीं मिलता है. सदर अस्पताल आरा के पास 8 एम्बुलेंस है. इसमें से 6 संचालित है फिर भी गरीब मरीज को ठेले पर ढोय जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः नीतीश के नालंदा में अस्पताल का हाल बेहाल: प्रसूता को ठेले पर लेकर हॉस्पिटल पहुंचे परिजन, VIDEO वायरल

अस्पताल का हालः शनिवार को आरा शहर के वार्ड 28 के रोजा मोहल्ले के जमील नाम के 70 वर्षीय मरीज की तबियत बिगड़ गई. उसको इलाज के लिए परिजनों के द्वारा सदर अस्पताल लाया जा रहा था. बुजुर्ग मरीज बाइक या किसी वाहन पर बैठने में सक्षम नहीं था. जिसके बाद उसके परिजन ठेला पर ले कर सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल पहुंचने के बाद भी मरीज को तकरीबन एक घन्टे तक ठेले पर ही पड़ा रहना पड़ा. उसको कोई पूछने वाला नहीं था. मरीज के साथ उसका नाबालिग बेटा और एक महिला थी. दोनों मरीज को उठा कर इमरजेंसी वार्ड में ले जाने में सक्षम नहीं थे.

एंबुलेंस खड़ी रहतीः आपको बता दे कि सदर अस्पताल के 6 एम्बुलेंस के अलावे दो हाईटेक एम्बुलेंस आरा सदर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह के द्वारा दी गयी थी. इन दोनों एम्बुलेंस में वेंटिलेटर, ऑक्सीजन की सुविधा है. इसके बावजूद ये दोनों एम्बुलेंस मार्च 2022 से ही अब तक जस की तस खड़ी है. सदर अस्पताल के प्रबंधक का कहना है कि ये दोनों एम्बुलेंस बहुत बड़ी है, जिस वजह से शहर में चलने में दिक्कत होती है. इसके अलावे ये दोनों एम्बुलेंस का माइलेज भी कम है. हालांकि, सदर अस्पताल के सिविल सर्जन के द्वारा पटना विभाग को लिखकर दोनों एम्बुलेंस के संचालित करने के लिए आदेश मांगा गया है.

इसे भी पढ़ेंः Jamui News: अस्पताल में ठेले पर हुई मरीज की जांच, मौत के बाद भी नहीं मिली एंबुलेंस

'हमलोग गरीब हैं. बड़ी गाड़ी से लाने में सक्षम नहीं थे. ना ही एम्बुलेंस की व्यवस्था हो सकी. हमलोगों को मजबूरन ठेला पर ही लेकर आना पड़ा'- मरीज की परिजन

'हमें इस बात की जानकारी नहीं है. लेकिन सदर अस्पताल में 6 एम्बुलेंस बिहार सरकार के द्वारा दिया गया है, उसका उपयोग ऐसे ही मरीजों के लिए होता है'- कौशल दुबे, प्रबंधक, सदर अस्पताल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.