भोजपुर: बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के तीसरे चरण के मतदान के बीच भोजपुर (Bhojpur) जिले के जगदीशपुर प्रखंड (Jagdishpur Block) के एक बूथ के समीप प्रत्याशी के पक्ष में पर्चा बांट रहे लोगों पर पुलिस ने लाठी बरसाई हैं. इस दौरान मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस घटना के बाद ग्रामीणों ने पुलिस (Police) पर बेवजह घर में घुसकर पीटने का आरोप लगाकर हंगामा किया.
ये भी पढ़ें:बाढ़ में डूबे स्कूल को भी बना दिया मतदान केंद्र, सड़क पर टेंट लगाकर हो रही है वोटिंग
पूरा मामला जगदीशपुर प्रखंड क्षेत्र के धनगाई पंचायत के धनगाई गांव के बुथ संख्या 42 और 49 की है. जहां पर मतदान के समय पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए कई लोगों को लाठी से पीटकर जख्मी कर दिया. ग्रामीणों ने पुलिस पर घर में घुसकर पीटने का आरोप लगाया है. वहीं पुलिस ने बताया कि धनगाई बूथ संख्या 42 और 49 के समीप दो 100 मीटर के अंदर प्रत्याशी के मसर्थक पर्चा बांट रहे थे.
पुलिस ने बताया कि दो सौ मीटर के अंद पर्चा बांटना आचार संहिता का उल्लंघन है. उन्होंने कहा कि इस मामले में पहले ग्रामीणों और समर्थकों को समझाया गया लेकिन फिर भी लगतार समर्थक चुनाव नियमों का उलंघन करते रहे. जिसके बाद पुलिस को मजबूरन बल प्रयोग करना पड़ा. वहीं स्थनीय ग्रामीणों का आरोप है कि बूथ से बहुत दूर हमलोग बैठे थे. इसी दौरान पुलिस वहां आयी और लाठी बरसाने लगी. ग्रामीणों का ये भी आरोप है कि पुलिस बेवजह घर में घुसकर भी कई लोगों की पिटाई की और गांव में खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
ये भी पढ़ें:बेतिया के सेमरी पंचायत में बूथ पर जमकर हंगामा, सेक्टर मजिस्ट्रेट की गाड़ी का शीशा तोड़ा