भोजपुर: कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण किसानों को काफी समस्याएं हो रही है. इन समस्याओं को लेकर सोमवार को पीरो अखिल भारतीय किसान महासभा और खेत ग्राम मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने अपने-अपने घरों पर केंद्र एवं राज्य सरकार के विरुद्ध एकदिवसीय धरना दिया.
इन संगठनों के राष्ट्र व्यापी संयुक्त आहवान पर कार्यकर्ताओं ने भुख मिटाओ, किसान बचाओ, कोरोना भगाओ, बाहर में फंसे लोगों को घर बुलाओ आदि मांग को लेकर अपने-अपने घरों पर धरना दिया. पूर्व विधायक सह किसान महासभा के जिला सचिव चन्द्रदीप सिंह,खेत मजदूर सभा के प्रखंड सचिव दिनेश्वर राम, किसान महा सभा के प्रखंड सचिव दूदून सिंह आदि के नेतृत्व में कई गांवो में भुख हड़ताल और धरना दिया गया.
बिना तैयारी के लगाया लॉकडाउन
पूर्व विधायक चन्द्रदीप सिंह ने कहा कि सरकार ने बिना किसी तैयारी के देश में लॉकडाउन लगा दिया. उन्होंने कहा कि बाहर के प्रदशों में रह रहे लोगों को घर वापस आने और मजदूरों के लिए पहले से तैयारी हो जाती तो आज भूखमरी कि समस्या उत्पन्न नही होती.