भोजपुर: जिले के तटीय इलाकों के सोन नदी में अवैध नाव परिचालन और बालू खनन पर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. इस मामले पर लगातार मिल रहे शिकायत को गंभीरता से लेते हुए डीएम रोशन कुशवाहा के आदेश पर कोइलवर के सोन नदी में संयुक्त रूप से खनन पदाधिकारी और कोइलवर पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान तीन ओवरलोडेड नाव को भी जब्त किया गया. साथ ही 24 मजदूर को गिरफ्तार किया गया है.
कोइलवर थाने में प्राथमिकी दर्ज
छापेमारी अभियान से बालू माफियाओं में हड़कंप मच गया. इस मामले पर कोइलवर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. खनन अधिकारी ने बताया कि सोन नदी में अवैध रूप से बालू का उठाव हो रहा है. इसी को लेकर कार्रवाई की गई है. इस कार्रवाई में तीन बालू लदे नाव जो बिना परिवहन चलान के थे, उसे जब्त किया गया है. साथ ही उसपर सवार 24 मजदूरों को गिरफ्तार किया गया है. सभी को जेल भेजा जायेगा.
ये भी पढ़ें:टैक्स बकाये की 3483 करोड़ के लिए एकमुश्त समाधान योजना: सुशील मोदी
जारी रहेगी कार्रवाई
छापेमारी दल में शामिल खनन विभाग के लिपिक अरविंद कुमार ने बताया कि अवैध बालू उत्खनन में लगे तीन ओवर लोड लदे नाव को जब्त किया गया है. उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.