ETV Bharat / state

आरा में गोली मारकर युवक की हत्या, बाजार में सैकड़ों लोगों के सामने पीटा फिर मारी गोली - ara young man murder

ara young man murder आरा के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नायका टोला मोड़ के पास कुछ लोगों ने गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी. कार सवार बदमाशों ने सरे बाजार युवक के साथ पहले मारपीट की फिर गोली मार दी. पढ़ें, विस्तार से.

युवक की हत्या.
युवक की हत्या.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 10, 2024, 4:10 PM IST

Updated : Jan 10, 2024, 4:33 PM IST

चन्द्र प्रकाश, एसडीपीओ.

भोजपुर: बिहार के आरा में सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नायका टोला मोड़ की है. मिली जानकारी के अनुसार कार सवार बदमाशों पर सरे बाजार पहले मारपीट की फिर उसके बाद गोली मार युवक को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे.

मुंबई में रहता था युवकः मृत युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एकौना गांव के दिनेश्वर साह के पुत्र राकेश साह के रूप में की गयी. घटना के बारे में मृतक के पिता दिनेश्वर साह ने बताया कि राकेश पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहता था. ड्राइवर था. तीन दिन पहले अपनी पत्नी से बोला था कि ट्रक पर सामान ले कर कहीं बाहर जा रहा है. कुछ दिन के बाद वापस लौटेगा. उसने अपने परिवार से यह नहीं बताया था कि वो अपने जिला भोजपुर में जा रहा है.

मौके पर जुटी लोगों की भीड़.
मौके पर जुटी लोगों की भीड़.

"सुबह 9 बजे सूचना मिली कि किसी को गोली मार दी गई है. हम घटनास्थल पर पहुंचे तो किसी के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दिख रहा है कि राकेश साह के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं और बाद में गोली मारकर कार में बैठ फरार हो जाते हैं."- चन्द्र प्रकाश, एसडीपीओ

कुछ लोगों से हुआ था झगड़ाः मृतक के पिता के अनुसार मुंबई में बिहार के कुछ लोगो के साथ उसका झगड़ा हुआ था. वो लोग कौन हैं, ये बात उसकी पत्नी और उसका छोटा भाई जानता है. बताया जा रहा है कि राकेश साह आज सुबह नायका टोला मोड़ पर एक चाय की दुकान पर बैठा था. तभी वहां एक कार से चार लोग आये. पहले उससे बातचीत की फिर मारपीट करने लगे. उसके बाद गोली मारकर चले गये. गोली लगने के बाद स्थनीय लोग उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

मौके पर जुटी लोगों की भीड़.
मौके पर जुटी लोगों की भीड़.

इसे भी पढ़ेंः आरा में हवलदार के बेटे की हत्या, पहले मारी गोली फिर पेट्रोल छिड़ककर जलाया

इसे भी पढ़ेंः आरा में खटाल संचालक की गोली मारकर हत्या, बाल-बाल बचा बेटा

चन्द्र प्रकाश, एसडीपीओ.

भोजपुर: बिहार के आरा में सरेआम गोली मारकर एक युवक की हत्या कर दी गई. हत्या की वारदात जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नायका टोला मोड़ की है. मिली जानकारी के अनुसार कार सवार बदमाशों पर सरे बाजार पहले मारपीट की फिर उसके बाद गोली मार युवक को मौत के घाट उतार दिया. इस दौरान सैकड़ों लोग मौजूद थे.

मुंबई में रहता था युवकः मृत युवक की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के एकौना गांव के दिनेश्वर साह के पुत्र राकेश साह के रूप में की गयी. घटना के बारे में मृतक के पिता दिनेश्वर साह ने बताया कि राकेश पूरे परिवार के साथ मुंबई में रहता था. ड्राइवर था. तीन दिन पहले अपनी पत्नी से बोला था कि ट्रक पर सामान ले कर कहीं बाहर जा रहा है. कुछ दिन के बाद वापस लौटेगा. उसने अपने परिवार से यह नहीं बताया था कि वो अपने जिला भोजपुर में जा रहा है.

मौके पर जुटी लोगों की भीड़.
मौके पर जुटी लोगों की भीड़.

"सुबह 9 बजे सूचना मिली कि किसी को गोली मार दी गई है. हम घटनास्थल पर पहुंचे तो किसी के द्वारा उसे अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसकी मौत हो गई है. मृतक के शव का पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें दिख रहा है कि राकेश साह के साथ कुछ लोग मारपीट कर रहे हैं और बाद में गोली मारकर कार में बैठ फरार हो जाते हैं."- चन्द्र प्रकाश, एसडीपीओ

कुछ लोगों से हुआ था झगड़ाः मृतक के पिता के अनुसार मुंबई में बिहार के कुछ लोगो के साथ उसका झगड़ा हुआ था. वो लोग कौन हैं, ये बात उसकी पत्नी और उसका छोटा भाई जानता है. बताया जा रहा है कि राकेश साह आज सुबह नायका टोला मोड़ पर एक चाय की दुकान पर बैठा था. तभी वहां एक कार से चार लोग आये. पहले उससे बातचीत की फिर मारपीट करने लगे. उसके बाद गोली मारकर चले गये. गोली लगने के बाद स्थनीय लोग उसे इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.

मौके पर जुटी लोगों की भीड़.
मौके पर जुटी लोगों की भीड़.

इसे भी पढ़ेंः आरा में हवलदार के बेटे की हत्या, पहले मारी गोली फिर पेट्रोल छिड़ककर जलाया

इसे भी पढ़ेंः आरा में खटाल संचालक की गोली मारकर हत्या, बाल-बाल बचा बेटा

Last Updated : Jan 10, 2024, 4:33 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.