आरा: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले में नगर थाना क्षेत्र के चौक स्थित शुक्ला मार्केट में दो स्वर्ण दुकानों पर हथियार से लैस लुटेरों ने धावा बोल दिया. लुटेरे दोनों दुकानों से लगभग पौने बारह लाख के सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नकदी लूट ले गये. लगभग 10 की संख्या आये लुटेरों ने हथियारों के बल पर एपी ज्वेलर्स एवं जेके ज्वेलर्स में लूट की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: भाभी से अवैध संबंध में बाधा बन रही थी पत्नी, चाकू घोंपकर उतारा मौत के घाट
इस दौरान जब जेके ज्वेलर्स के मालिक जयंत कुमार दुकान से भागकर शोर मचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने फायरिंग कर दी. हालांकि गोली नहीं चली जिससे दुकानदार जयंत कुमार बाल-बाल बच गए. जेके ज्वेलर्स के मालिक आरा नगर थाना क्षेत्र के अबरपुल निवासी प्रेमशंकर प्रसाद के पुत्र जयंत कुमार ने बताया कि लगभग 10 की संख्या में आये नकाबपोश लुटेरे 10 किलोग्राम चांदी लूट कर ले गये. इसकी कीमत करीब 5 लाख रुपये है.
वहीं, एपी ज्वेलर्स के मालिक आरा नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया निवासी शम्भू प्रसाद के पुत्र अरुण कुमार ने बताया कि उनकी दुकान से 100 ग्राम सोने के साथ एक 15 ग्राम की सोने की चेन एवं थोड़े चांदी के जेवर एवं नगद लगभग 50 हजार रुपये की लूट हुई है. कुल मिलाकर लगभग 6 लाख रुपये की लूट हुई है. दुकानदार समेत कुछ अन्य लोगों ने लुटेरों का पीछा करना चाहा तो लुटेरे कुछ चांदी के जेवरात फेंकते हुए फायरिंग कर भाग निकले.
ये भी पढ़ें: भोजपुर में बाढ़ ने दी दस्तक, गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई गांवों में घुसा पानी
लूट के बाद आरा नगर थानाध्यक्ष शम्भू प्रसाद भगत एवं नवादा थानाध्यक्ष संजीव कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस मार्केट के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है. इस दौरान आरा एसडीपीओ विनोद कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने पीड़ित दुकानदारों से जानकारी ली. पुलिस मामले की जांच कर रही है.