भागलपुर: बिहार के भागलपुर में युवक को मौत के घाट उतार दिया (Man Shot dead In Bhagalpur) गया है. सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के कमराय चौक के पास देर रात अज्ञात अपराधियों ने युवक को गोली मार दी. जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन को बताया. जिसके बाद घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. तभी से मामले की छानबीन में जुटी है. मृतक युवक की पहचान सुमन मांझी (पिता उमेश मांझी) के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ेंः LIVE VIDEO: सहरसा में बीच सड़क BA के छात्र की हत्या, बोले परिजन- 'हत्यारों को दो फांसी'
पेंटकर्मी की गोली मारकर हत्या: यह मामला भागलपुर के कमराय चौक का है. जहां मृतक सुमन मांझी के दोस्त बिट्टू यादव ने बताया कि हमारे दोस्त की हत्या प्रतिबंधित कफ सिरप पीने वाले लोगों ने कर दी है. उसने आशंका जताई है कि मेरे दोस्त सुमन मांझी को बहला-फुसलाकर एकांत में लेकर गए और हमें उम्मीद है कि इनदोनों के बीच झड़प हुई होगी. जिसके बाद उनलोगों ने मेरे दोस्त सुमन को गोली मार दी. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
''सुल्तानगंज में प्रतिबंधित कफ सिरप और टिकिया खाने वाले गैंग काफी सक्रिय हैं. जब इन लोगों को प्रतिबंधित कफ सिरप नहीं मिलता तब वे लोग किसी को भी अपना शिकार बनाकर उसके साथ लूटपाट करते हैं. अगर लूटेरों को कुछ भी नहीं मिलता. तब इस गैंग के लोग प्रतिबंधित कफ सिरप के लिए किसी से भी मोबाइल छीन लेते हैं. जब उनलोगों को कुछ नहीं नजर आता तब वे लोग मारपीट करते हैं. इसके बाद नहीं तो मौत के घाट उतार देते हैं. इन सारे अपराधियों को कॉरेक्स नहीं मिलता तब ये लोग उन व्यक्तियों को मार डालते हैं.''- मृतक का दोस्त
घर नहीं लौटने पर खोजबीन: मृतक के पिता उमेश मांझी ने बताया कि कल सुबह मेरा बेटा प्रत्येक दिन की तरह अपने काम पर निकल गया. वह रंग पेंट का काम करता था, देर शाम होने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो हम लोगों ने सोचा कहीं दोस्तों के बीच में फंस गया होगा. लेकिन जब देर रात हो गई तो हम लोगों ने आसपास के लोगों से पूछा लेकिन पता नहीं चला फिर सुबह हम लोगों को मोबाइल के जरिए सूचना मिली और मैंने मोबाइल में अपने बेटे के मृत फोटो को देखकर आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा मेरा बेटा सुमन को अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है. गौरतलब हो कि 22 वर्षीय सुमन मांझी दो भाइयों में छोटा था. जिसकी अभी शादी भी नहीं हुई थी.
"कल सुबह मेरा बेटा प्रत्येक दिन की तरह अपने काम पर निकल गया. वह रंग पेंट का काम करता था. देर शाम होने के बाद जब वह घर नहीं लौटा तो हम लोगों ने सोचा कहीं दोस्तों के बीच में फंस गया होगा. लेकिन जब देर रात हो गई तब जाकर हम लोगों ने आसपास के लोगों से पूछा लेकिन पता नहीं चला. अचानक आज सुबह हम लोगों को मोबाइल के जरिए सूचना मिली और मैंने मोबाइल में अपने बेटे के मृत फोटो को देखकर आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचा तब तक वहां पुलिस पहुंचकर देखा कि अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है" :मृतक का पिता
ये भी पढ़ें- अररिया में युवक की हत्या: आक्रोशित ग्रामीणों ने थाने को घेरा, पुलिस वाहन में की तोड़फोड़