भागलपुर: बिहार के भागलपुर में अपराधी बेखौफ होकर आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. इन अपराधियों को पुलिस (Bihar Police) प्रशासन का जरा भी डर नहीं है. ताजा मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र का है. यहां दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने 30 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर (Youth shot dead in Bhagalpur By Criminals) दी और मौके पर फरार हो गये. आनन-फानन में गोली लगे हुए युवक को अनुमंडल अस्पताल में लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जैसे ही इस घटना की सूचना स्थानीय लोगों को मिली. इससे लोगों में काफी आक्रोश है. मृतक की पहचान 30 वर्षीय राजाराम यादव के रूप में हुई है. मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ें- बाइक सवार शख्स की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
सूचना मिलते ही जांच में जुटी पुलिस : दरअसल, जिले के गोपालपुर थानाक्षेत्र के गोसाई गांव निवासी 30 वर्षीय राजाराम यादव को नवगछिया एनएच 31 पर अपराधियों ने गोली मार दी. जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही नवगछिया थानाध्यक्ष भरत भूषण, नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं एसपी सुशांत कुमार ने बताया कि शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया है. वहीं घटना की पुलिस छानबीन कर रही है.
"शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेज दिया गया है. वहीं घटना की पुलिस छानबीन कर रही है. गोली किस कारण से मारा गया है यह भी पता नहीं चल पाया है जल्दी पता कर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी." :- सुशांत कुमार सरोज, एसपी, नवगछिया