ETV Bharat / state

भागलपुरः मारपीट के बाद युवक की संदिग्ध मौत, जहर देने का आरोप - bhagalpur latest news

सुल्तानगंज थाना क्षेत्र कटारा पंचायत के कुमारपुर गांव एक युवक के साथ मारपीट की गई थी. जिसके बाद रात में अचानक उसकी तबीयत बिगड़ी और अगले दिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. परिजनों ने मारपीट करने वालों पर जहर देने का आरोप लगाया है.

bhagalpur
bhagalpur
author img

By

Published : Jul 27, 2020, 7:02 PM IST

भागलपुरः जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र कटारा पंचायत के कुमारपुर गांव निवासी युवक की मायागंज अस्पताल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक के पिता ने पंचायत के वार्ड ने पार्षद के पति पर जहर देने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

दरअसल, परमानंद कुमार सिंह का बेटा चक्रेश कुमार सिंह की रविवार को वार्ड नंबर-9 की पार्षद पिंकी देवी के पति शेखर सिंह अन्य लोगों के साथ पिटाई कर दी थी. चक्रेश के घर वालों के बीच बचाव के बाद उसे छुड़ाया गया था.

रात में अचानक बिगड़न लगी तबीयत
चक्रेश की रात में अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मायागंज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई.

मृतक के पिता ने कहा कि मारपीट के दौरान उसे जहर दिया गया था. जिससे रात में उसे उलटी होने लगी और आज सुबह उसने दम तोड़ दिया.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, विधि व्यवस्था डीएसपी निसार अहमद शाह ने बताया कि मृतक के पिता ने आवेदन दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौते के कारणों का पता चल पाएगा.

भागलपुरः जिले के सुल्तानगंज थाना क्षेत्र कटारा पंचायत के कुमारपुर गांव निवासी युवक की मायागंज अस्पताल में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. मृतक के पिता ने पंचायत के वार्ड ने पार्षद के पति पर जहर देने का आरोप लगा रहे हैं. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

दरअसल, परमानंद कुमार सिंह का बेटा चक्रेश कुमार सिंह की रविवार को वार्ड नंबर-9 की पार्षद पिंकी देवी के पति शेखर सिंह अन्य लोगों के साथ पिटाई कर दी थी. चक्रेश के घर वालों के बीच बचाव के बाद उसे छुड़ाया गया था.

रात में अचानक बिगड़न लगी तबीयत
चक्रेश की रात में अचानक तबीयत बिगड़ने लगी. जिसके बाद उसे स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मायागंज रेफर कर दिया. जहां इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई.

मृतक के पिता ने कहा कि मारपीट के दौरान उसे जहर दिया गया था. जिससे रात में उसे उलटी होने लगी और आज सुबह उसने दम तोड़ दिया.

जांच में जुटी पुलिस
वहीं, विधि व्यवस्था डीएसपी निसार अहमद शाह ने बताया कि मृतक के पिता ने आवेदन दिया है. पुलिस छानबीन कर रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से मौते के कारणों का पता चल पाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.