भागलपुर : जिले के बबरगंज थाना क्षेत्र में एक युवती का शव बरामद हुआ है. मृतका की शिनाख्त अलीगंज महेशपुर के रहने वाले रिंकू पासवान के 18 वर्षीय पुत्री बिजली कुमारी के रूप में हुई है. शव घर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूरी पर कोइली खुटाहा के एक बगीचे में पेड़ से लटका हुआ मिला. परिवार वालों ने आत्महत्या की आशंका जताई है.
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि युवती के ऊपर चाचा और चचेरे भाई ने काफी गलत आरोप लगाये थे. संभव है कि इसके बाद वो गुस्से में आकर आत्महत्या कर ली हो. इसके साथ ही मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. छात्रा किसी लड़के से गुपचुप तरीके से फोन पर बात करती थी, इस पर परिजनों ने उसे डांट फटकार भी लगाई थी. वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन में जुट गई है. पड़ोसी सहित घरवालों से भी पूछताछ की गयी है.
रिश्तेदार द्वारा मारपीट का आरोप
मृत बिजली कुमारी के पिता रिंकू पासवान ने कहा कि दिल्ली में रहकर वह मजदूरी का काम करता है. भतीजे ने मुझे फोन कर जानकारी दी कि बिजली कुमारी किसी लड़के से फोन पर बातचीत करती है. इस बात को लेकर भतीजा द्वारा मेरे परिवार के साथ मारपीट भी की गयी.
पिता के साथ मारपीट से आहत थी बेटी
रिंकू पासवान ने कहा कि इस बात की जानकारी मिलने पर जब मैं घर आया तो हमने समझाया बुझाया. लेकिन कल उन लोगों के द्वारा मेरे साथ मारपीट की गयी. जिससे गुस्से में आकर मेरी बेटी ने आत्महत्या कर ली है. घटना के बाद जगदीशपुर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.