भागलपुर : प्यार जब परवान चढ़ा तो प्रेमी के लिए एक शादीशुदा महिला ने दूसरे पति और अपने एक बच्चे को छोड़कर तीन बच्चे के पिता से नैना चार कर बैठी. सर पर सवार आशिकी के भूत ने लड़की को कहीं का नहीं छोड़ा. ऐसा ही मामला भागलपुर (crime in bhagalpur) जिला के नवगछिया अनुमंडल के ढोलबज्जा से सामने आया है. जहां कदवा की एक शादीशुदा महिला ढोलबज्जा में अपने प्रेमी के घर धरने पर बैठ गई. महिला को धरना देता देख, मौके पर भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों द्वारा पूछताछ करने पर महिला ने मामले का खुलासा किया.
ये भी पढ़ें- तीन बच्चों के पिता का था शादीशुदा महिला से अवैध संबंध, पत्नी ने किया विरोध तो गला रेता
महिला ने बताई पूरी कहानी: ग्रामीणों को जानकारी देते हुए महिला ने बताया कि उसकी पहली शादी पंचगछिया टोला कदवा में एक लड़के से हुई थी. जिसे छोड़ने के बाद महिला की दूसरी शादी 5 साल पहले खगड़िया जिला के एक युवक से हुई. जिसके बाद महिला ने सड़क निर्माण कार्य के कांट्रेक्टर के मुंशी संतोष भगत को अपना दिल दे दिया. बताया जा रहा है कि संतोष भगत ने महिला को शादी का झांसा देकर 6 महीने तक यौन शोषण किया. जिसके बाद मुंशी ने महिला के साथ शादी से इनकार कर दिया.
आपसी समझौते से मामला शांत कराने का प्रयास: पीड़ित महिला ने बताया कि 3 दिन पहले मुंशी ने उसे शादी का भरोसा दिया था. उसके बाद रास्ते में ही दोनों ने दुर्गा मंदिर में एक साथ कसम खाकर माता को प्रसाद भी चढ़ाया. जिसके बाद व्यक्ति महिला को घर पहुंचाने के लिए बाइक से निकला. रास्ते में उसने महिला को अपना हेलमेट दे दिया और पेट्रोल भरवाने के बहाने मौके से फरार हो गया. जिसके बाद महिला पंचायत भवन ढोलबज्जा पहुंचकर हंगामा करने लगी. इलाके के लोगों ने दोनों को ढोलबज्जा थाना पहुंचाने का प्रयास किया. लेकिन लिखित शिकायत नहीं मिल पाने के कारण महिला को वापस घर भेजा गया. बताया जा रहा है कि आरोपी पक्ष की तरफ से पीड़ित को आर्थिक मदद दिलाने की बात के बाद मामला शांत हुआ है.
"मामले की जानकारी मिली है लेकिन लिखित आवेदन किसी पक्ष ने नहीं दिया गया है. लिखित आवेदन मिलने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी".- प्रभात कुमार, थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- शादीशुदा महिला ने प्यार में दिया धोखा! प्रेमी जहर खाकर तड़तपता रहा.. प्रेमिका हुई फरार