भागलपुर: शुक्रवार की देर रात भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के गायनी आईसीयू में भर्ती एक 55 वर्षीय महिला की मौत हो गई. गायनी आईसीयू में भर्ती महिला की सांस वेंटिलेटर के सहारे चल रही थी. इसी दौरान बिजली कट गई और जरनेटर भी काम करना बंद कर दिया था. उसी वक्त वेंटिलेटर में लगी बैटरी भी खराब हो गई. ऐसे में वेंटिलेटर ने काम करना बंद कर दिया, जिस कारण महिला की जान चली गई.
आईसीयू में सी-पैट वेंटिलेटर पर थी महिला
महिला भागलपुर जोगसर थाना क्षेत्र के बूढ़ानाथ मोहल्ले की रहने वाली थी. शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे उसे इमरजेंसी में उनके परिजनों ने भर्ती कराया था. मायागंज अस्पताल के डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे गायनी आईसीयू में शिफ्ट किया था. आईसीयू में महिला को सी पैट वेंटिलेटर पर डाल दिया. जिसके बाद उसकी हालत में सुधार होने लगी थी.
मौत के 3 मिनट बाद जरनेटर के जरिए बिजली आपूर्ति
बताया जा रहा है कि रात करीब 8:55 बजे अचानक गायनी आईसीयू की बिजली कट गई. बिजली कटते ही 2 से 3 मिनट के बाद वेंटिलेटर ने काम करना बंद कर दिया. परिजन मरीज को दूसरे बेड पर लगे वेंटीलेटर तक ले गए. जब तक वेंटिलेटर काम करना शुरू करता, तब तक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत के 3 मिनट बाद आईसीयू में जरनेटर के जरिए बिजली आपूर्ति की गई.
दोषियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
इस बाबत जब ईटीवी भारत की टीम जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर कुमार गौरव से बातचीत की तो उन्होंने बताया कि वेंटिलेटर को अगर बिजली आपूर्ति नहीं थी, फिर भी वेंटिलेटर में लगी बैटरी के बूते चलाना चाहिए था. प्रथम दृष्टया बिजली आपूर्ति करने वाले आउटसोर्सिंग एजेंसी, गार्ड, आईसीयू में तैनात नर्स और डॉक्टर की लापरवाही लग रही है. इस मामले में जांच कराई जाएगी. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
घटना के वक्त मौके से गायब रहे डॉक्टर-नर्स, गार्ड
बताया जा रहा है कि जब आईसीयू की बिजली कटी तो उस वक्त बिजली आपूर्ति करने वाली आउटसोर्सिंग एजेंसी का सुरक्षा गार्ड मौके पर नहीं था. यही नहीं आईसीयू में भर्ती मरीजों की निगरानी की जिम्मेदारी में तैनात नर्स भी गायब थी. आईसीयू में 24 घंटे चिकित्सक की तैनाती का दावा अस्पताल प्रशासन द्वारा किया तो जाता है लेकिन घटना के समय मौके से डॉक्टर गायब थे. परिजनों के ढूंढने पर भी वह नहीं मिले. ऐसे में ऑक्सीजन के अभाव में महिला ने तड़प-तड़प कर जान दे दी.