ETV Bharat / state

कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर नगर निगम चुनाव के लिए वोटिंग, मेयर और डिप्टी मेयर पद को लेकर लोगों में उत्साह - भागलपुर नगर निगम

भागलपुर नगर निगम (Bhagalpur Municipal Election 2022) के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान जारी है. मेयर और डिप्टी मेयर के चयन को लेकर चुनाव दिलचस्प बना हुआ है. यहां कुल वोटर 3 लाख 37 हजार 321 वोटर प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे.

कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर नगर निगम चुनाव
कड़ी सुरक्षा के बीच भागलपुर नगर निगम चुनाव
author img

By

Published : Dec 28, 2022, 12:49 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Election 2022) के लिए मतदान (Voting for Bhagalpur Municipal election) शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. वोटर्स में मतदान को लेकर काफी ज्यादा उत्साह है, महिला वोटर्स भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं और कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं. इन वोटरों के बीच मेयर और उपमेयर के चयन को लेकर खासी दिलचस्पी है. नगर निगम भागलपुर में कुल वोटर 3 लाख 37 हजार 321 वोटर हैं. जबकि मेयर पद के लिए 9 प्रत्याशी, डिप्टी मेयर के लिए 10 प्रत्याशी और पार्षद के लिए कुल 212 प्रत्याशी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ेंः Bihar Nagar Nikay Chunav: गोड्डा के BJP सांसद निशिकांत दुबे ने भागलपुर में डाला वोट

शाम 5 बजे तक होगा मतदानः नगर निगम भागलपुर के अलावा नव सृजित हबीबपुर नगर पंचायत और सबौर नगर पंचायत के लिए भी मतदान हो रहा है. हबीबपुर नगर पंचायत में कुल 56 प्रत्याशी हैं तो सबौर नगर पंचायत में 81 प्रत्याशी मैदान में हैं. शहरी आबादी के बीच नगर निगम भागलपुर के वोटरों के लिए कुल 51 वार्डों में 367 बूथ बनाये गए हैं, जो 178 भवनों में संचालित होंगे. उसी तरह हबीबपुर के 10 वार्डों के लिए 15 बूथ और सबौर के 10 वार्डों के लिए 13 बूथ बनाए गए हैं, मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.



सांसद निशिकांत दुबे ने डाला पहला वोटः भागलपुर नगर निगम चुनाव में वोट डालने के लिए गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे दिल्ली से झारखंड होते हुए भागलपुर पहुंचे और वार्ड संख्या 20 में बने राजकीय सारो साहुल मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 20/6 पर सबसे पहले मतदान किया. वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो भागलपुर में परिवर्तन चाहते हैं, इसलिए अपना मतदान करने के लिए वो दिल्ली से चलकर झारखंड के रास्ते भागलपुर पहुंचे और अपने बूथ पर पहला मतदान किया. उन्होंने कहा कि मुझे भागलपुर में परिवर्तन चाहिए और भागलपुर का विकास चाहिए. सासंद ने लोगों से मतदान करने की भी अपील की.

आज है आखिरी चरण का मतदानः गौरतलब है कि बिहार नगर निकाय के आखिरी चरण का आज मतदान हो रहा है. नगर निगम भागलपुर में कुल वोटर 337321 हैं, जबकि मेयर पद के लिए 9 प्रत्याशी डिप्टी मेयर के लिए 10 प्रत्याशी और पार्षद के लिए कुल 212 प्रत्याशी मैदान में हैं. नगर निगम क्षेत्र में 367 बूथ बनाए गए हैं. सबसे अधिक वोटर वार्ड 33 में है। इस वार्ड में 13 बूथ बनाए गए हैं. 13 बूथ पर 11606 मतदाता मतदान करेंगे. सबसे कम वोटर वार्ड 30 में है। तीन बूथ पर 2404 मतदाता मतदान करेंगे. कहलगांव नगर पंचायत में 38 बूथ पर 27466 मतदाता मतदान करेंगे.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर नगर निगम चुनाव (Nagar Nigam Election 2022) के लिए मतदान (Voting for Bhagalpur Municipal election) शांतिपूर्ण तरीके से जारी है. वोटर्स में मतदान को लेकर काफी ज्यादा उत्साह है, महिला वोटर्स भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं और कतारबद्ध होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर रही हैं. इन वोटरों के बीच मेयर और उपमेयर के चयन को लेकर खासी दिलचस्पी है. नगर निगम भागलपुर में कुल वोटर 3 लाख 37 हजार 321 वोटर हैं. जबकि मेयर पद के लिए 9 प्रत्याशी, डिप्टी मेयर के लिए 10 प्रत्याशी और पार्षद के लिए कुल 212 प्रत्याशी मैदान में हैं.

ये भी पढ़ेंः Bihar Nagar Nikay Chunav: गोड्डा के BJP सांसद निशिकांत दुबे ने भागलपुर में डाला वोट

शाम 5 बजे तक होगा मतदानः नगर निगम भागलपुर के अलावा नव सृजित हबीबपुर नगर पंचायत और सबौर नगर पंचायत के लिए भी मतदान हो रहा है. हबीबपुर नगर पंचायत में कुल 56 प्रत्याशी हैं तो सबौर नगर पंचायत में 81 प्रत्याशी मैदान में हैं. शहरी आबादी के बीच नगर निगम भागलपुर के वोटरों के लिए कुल 51 वार्डों में 367 बूथ बनाये गए हैं, जो 178 भवनों में संचालित होंगे. उसी तरह हबीबपुर के 10 वार्डों के लिए 15 बूथ और सबौर के 10 वार्डों के लिए 13 बूथ बनाए गए हैं, मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा.



सांसद निशिकांत दुबे ने डाला पहला वोटः भागलपुर नगर निगम चुनाव में वोट डालने के लिए गोड्डा के सांसद निशिकांत दुबे दिल्ली से झारखंड होते हुए भागलपुर पहुंचे और वार्ड संख्या 20 में बने राजकीय सारो साहुल मध्य विद्यालय में बूथ संख्या 20/6 पर सबसे पहले मतदान किया. वोट डालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि वो भागलपुर में परिवर्तन चाहते हैं, इसलिए अपना मतदान करने के लिए वो दिल्ली से चलकर झारखंड के रास्ते भागलपुर पहुंचे और अपने बूथ पर पहला मतदान किया. उन्होंने कहा कि मुझे भागलपुर में परिवर्तन चाहिए और भागलपुर का विकास चाहिए. सासंद ने लोगों से मतदान करने की भी अपील की.

आज है आखिरी चरण का मतदानः गौरतलब है कि बिहार नगर निकाय के आखिरी चरण का आज मतदान हो रहा है. नगर निगम भागलपुर में कुल वोटर 337321 हैं, जबकि मेयर पद के लिए 9 प्रत्याशी डिप्टी मेयर के लिए 10 प्रत्याशी और पार्षद के लिए कुल 212 प्रत्याशी मैदान में हैं. नगर निगम क्षेत्र में 367 बूथ बनाए गए हैं. सबसे अधिक वोटर वार्ड 33 में है। इस वार्ड में 13 बूथ बनाए गए हैं. 13 बूथ पर 11606 मतदाता मतदान करेंगे. सबसे कम वोटर वार्ड 30 में है। तीन बूथ पर 2404 मतदाता मतदान करेंगे. कहलगांव नगर पंचायत में 38 बूथ पर 27466 मतदाता मतदान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.