ETV Bharat / state

भागलपुर: अनियंत्रित वाहन ने युवक को मारी ठोकर, अस्पताल में भर्ती - अनियंत्रित वाहन ने एक युवक ठोकर मार दी

किशनपुर मोड़ के पास एक अनियंत्रित वाहन ने एक युवक को ठोकर मार दी. जिससे कि वह गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जामकर हंगामा किया. वहीं, मौके पर पहुंच कर पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर जाम हटवाया.

Bhagalpur
author img

By

Published : Oct 18, 2019, 12:03 PM IST

भागलपुर: नाथनगर विधानसभा के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित वाहन ने एक युवक को ठोकर मारकर घायल कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

टायर जलाकर किया बाईपास जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण ने टायर जलाकर बाईपास को करीब तीन घंटे तक जाम किया. ग्रामीणों ने बाईपास कंपनी और पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं लोगों ने दर्जनों ट्रकों को बाईपास के बीचों बीच लगवा दिया और आवागमन को पूरी तरह से थप कर दिया. वहीं, घायल की पहचान किशनपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रास्ता पार करने के दौरान यह घटना हुई है.

Bhagalpur
घटना के बाद सड़क जाम

ओवरब्रिज और डायवर्सन बनाने की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर अब तक एक्सीडेंट की कई घटना घट चुकी है. लेकिन प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. साथ ही ग्रमीणों का कहना है कि यहां पर ओवरब्रिज या डायवर्सन बनाया जाए. ताकि एक्सीडेंट की घटना पर रोक लग सके. बाईपास जाम की सूचना पर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन एक भी ग्रामीण मानने को तैयार नही हुए. थानाध्यक्ष ने लोगों को ओवरब्रिज या डायवर्सन बनाने को लेकर भरोसा दिया, जिसके बाद यह जाम हटवाया गया.

भागलपुर में अनियंत्रित वाहन ने युवक को मारी ठोकर

पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का दिया भरोसा
वहीं, मनीष कुमार ने बताया कि घायल प्रिंस का इलाज चल रहा है. वह ज्यादा गंभीर है. चिन्हित दोनों स्थलों पर रोजाना एक्सीडेंट की घटना हो रही है. इसको लेकर पत्रचार किया जाएगा. साथ ही पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी प्रयास किया जाएगा.

भागलपुर: नाथनगर विधानसभा के मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र में अनियंत्रित वाहन ने एक युवक को ठोकर मारकर घायल कर दिया. इसके बाद स्थानीय लोगों ने घायल को पास के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया.

टायर जलाकर किया बाईपास जाम
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण ने टायर जलाकर बाईपास को करीब तीन घंटे तक जाम किया. ग्रामीणों ने बाईपास कंपनी और पुलिस प्रशासन के विरोध में जमकर नारेबाजी की. इतना ही नहीं लोगों ने दर्जनों ट्रकों को बाईपास के बीचों बीच लगवा दिया और आवागमन को पूरी तरह से थप कर दिया. वहीं, घायल की पहचान किशनपुर गांव निवासी प्रिंस कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि रास्ता पार करने के दौरान यह घटना हुई है.

Bhagalpur
घटना के बाद सड़क जाम

ओवरब्रिज और डायवर्सन बनाने की मांग
स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर अब तक एक्सीडेंट की कई घटना घट चुकी है. लेकिन प्रशासन की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है. साथ ही ग्रमीणों का कहना है कि यहां पर ओवरब्रिज या डायवर्सन बनाया जाए. ताकि एक्सीडेंट की घटना पर रोक लग सके. बाईपास जाम की सूचना पर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया. लेकिन एक भी ग्रामीण मानने को तैयार नही हुए. थानाध्यक्ष ने लोगों को ओवरब्रिज या डायवर्सन बनाने को लेकर भरोसा दिया, जिसके बाद यह जाम हटवाया गया.

भागलपुर में अनियंत्रित वाहन ने युवक को मारी ठोकर

पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का दिया भरोसा
वहीं, मनीष कुमार ने बताया कि घायल प्रिंस का इलाज चल रहा है. वह ज्यादा गंभीर है. चिन्हित दोनों स्थलों पर रोजाना एक्सीडेंट की घटना हो रही है. इसको लेकर पत्रचार किया जाएगा. साथ ही पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति करने का भी प्रयास किया जाएगा.

Intro:भागलपुर:-

नाथनगर:- मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के नव निर्मित बाईपास किशनपुर मोड़ व भतोड़िया मोड़ पर रोजाना एक्सीडेंट की घटना हो रही है। अब तक एक्सीडेंट घटना सौ से अधिक पर कर चुकी है लेकिन न ही आजतक पुलिस प्रशासन ने इस पर रोकथाम के प्रयास किया न ही बाईपास बनाने वाली कंपनी के लोगों ने। ऐसा एक दिन भी नही गुजरता जिसमे इन दोनों चिन्हित स्थलों पर एक्सीडेंट की घटना न हो। गुरुवार सुबह साढ़े सात बजे के करीब भी एक घटना हो गयी जिसमे एक अनियंत्रित बोलेरो ने किशनपुर गांव के श्यामदेव यादव के बेटे प्रिंस कुमार18 को बाईपास का रास्ता पार करने के दौरान जोरदार धक्का मार दिया और मौके से फरार हो गया। ग्रामीणों की नजर गंभीर रूप से घायल प्रिंस पर पड़ी। फौरन ग्रामीणों ने घटना की जानकारी प्रिंस के घरवालों को दिया और अलीगंज स्थित प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज के लिए भर्ती कराया। वहीं दूसरी तरफ घटना के बाद करीब 50 की संख्या में ग्रामीण आक्रोशित हो गए और बांस बल्ला टायर जलाकर बाईपास को करीब तीन घंटे तक जाम कर दिया। आक्रोशित ग्रामीणों ने बाईपास कंपनी व पुलिस प्रशासन के विरोध में नारबाजी की। इतना ही नही लोगों ने दर्जनों ट्रकों को बाईपास के बीचों बीच लगवा दिया और आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया। बाईपास जाम की सूचना पर मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशित ग्रामीणों को शांत कराने का प्रयास किया। लेकिन एक भी ग्रामीण मानने को तैयार नही हुए सभी एकस्वर में भतोड़िया व किशनपुर बाईपास मोड़ पर ओवरब्रिज व डायवर्सन बनाने की मांग कर रहे थे। घटना की जानकारी किशनपुर निवासी सह जीप उपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रदीप यादव को मिली उन्होंने भी पहुंचकर मामले को शांत कराया। थानाध्यक्ष द्वारा बाईपास कंपनी व जिला प्रशासन को पत्राचार भेजने के आश्वासन पर ग्रामीण माने और जाम को हटाया। Body:ओवरब्रिज व डायवर्सन बनाने की मांगConclusion:थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि घायल प्रिंस का इलाज चल रहा है। वह ज्यादा गंभीर है। चिन्हित दोनों स्थलों पर रोजाना एक्सीडेंट की घटना हो रही है। इसको लेकर पत्रचार किया जाएगा। साथ ही पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कराने का प्रयास किया जाएगा। 

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.