भागलपुरः बिहार के भागलपुर में एएनएम बहाली में प्रमाण पत्र बनबाने को लेकर दो कर्मी को घूस लेते गिरफ्तार किया गया है. मामला सदर अस्पताल (Bhagalpur Sadar Hospital) का बताया जा रहा है. मामला उजागर होने के बाद सदर अस्पताल सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. सूचना मिलने के बाद दोनों कर्मियों को पुलिस के हवाले कर दिया गया है. सबसे बड़ी बात है कि दोनों कर्मी सदर अस्पताल भागलपुर सिविल सर्जन (Bhagalpur Civil Surgeon) के कार्यालय में ही काम करता है. दोनों आरोपी स्टोनो रवि शंकर और प्यून राजेंद्र से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ेंः कटिहार डीएम झारखंड हाई कोर्ट में हुए हाजिर, कहा- 2 सप्ताह में हो जाएगा आदेश का अनुपालन
भागलपुर CS ऑफिस में सर्टिफिकेट के लिए घूस का खेल: बता दें कि भागलपुर सदर अस्पताल में एएनएम बहाली को लेकर प्रमाण पत्र बनाया जा रहा है. अस्पताल के कर्मी इसी का फायदा उठाकर वसूली करते हैं. दरअसल सदर अस्पताल में स्वास्थ्य प्रमाण पत्र बनाने को लेकर घूस मांगे जाने पर एक छात्रा के द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी को इसकी शिकायत की गई थी. जिस पर अनुमंडल पदाधिकारी ने गुरुवार को सदर अस्पताल पहुंचकर मामले की जांच की तो दो कर्मी को घूस लेते पकड़ा. जिसकी तलाशी लेने पर उसके पास के 15000 रुपए नकदी बरामद किए गए.
SDO ने दबोचा, स्टोनो और प्यून गिरफ्तार : पकड़े गए स्टोनो रवि शंकर और पीयून राजेंद्र ने प्रमाण पत्र बनाए जाने के बदले पैसे लेने की बात कबूल कर ली है. जिसके बाद अनुमंडल पदाधिकारी ने दोनों को तिलकामांझी थाने के हवाले कर दिया गया है. वहीं, सिविल सर्जन डॉ उमेश शर्मा के द्वारा थाने में मामला भी दर्ज कराया जा रहा है. कहा कि दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं प्रशासन की इस कार्रवाई से अस्पताल के कर्मियों में हड़कंप मच गया है. वहीं यह भी चर्चा हो रही है कि सिविल सर्जन कार्यालय के कर्मी वसूली कर रहे थे पर किसी के भनक तक नहीं लगी.