भागलपुर: नारायणपुर प्रखंड के बिहपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नन्हकार NH-31 पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया. बता दें कि भागलपुर से खगड़िया की तरफ जा रहे ऑटो ने किनारे खड़े हाईवा में पीछे से टक्कर मार दिया. जिससे ऑटो पर सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए.
इसे भी पढ़ें: कैमूर में सड़क हादसा, 3 महिला समेत 4 घायल, 2 की हालत गंभीर
बांका की ओर जा रहा था ऑटो चालक
इस घटना में ऑटो चालक की पहचान भागलपुर जिला के मोहद्दीपुर निवासी राजन कुमार के रूप में की गई है. जबकि उसका रिश्तेदार बांका जिला के शंभूगंज थाना का मोहन कुमार है. बता दें कि दोनों सामान लेकर खगड़िया जिला अंतर्गत अपने रिश्तेदार के यहां नयागांव जा रहे थे.
ये भी पढ़ें: रोहतासः NH-120 किनारे गड्ढे में पलटी कार, बाल-बाल बचे शिक्षक
पीएचसी नारायणपुर में कराया गया इलाज
घटना की सूचना मिलने पर बिहपुर थाना में कार्यरत एएसआई गजेंद्र कुमार यादव ने दोनों जख्मी का प्राथमिक उपचार पीएचसी नारायणपुर में करवाया. डॉ विनोद कुमार ने पीएचसी नारायणपुर में प्राथमिक उपचार करके बेहतर इलाज के लिए दोनों को भागलपुर रेफर कर दिया.