ETV Bharat / state

भागलपुर और भोजपुर में अलग-अलग हादसों में डूबने से 2 लोगों की मौत - भोजपुर की खबर

बिहार में अलग-अलग हादसों में डूबने से दो लोगों की जान चली गई. भागलपुर (Bhagalpur) में 38 वर्षीय संजय महतो बाढ़ के पानी में डूब गए. वहीं, भोजपुर (Bhojpur) में भी बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. पढ़ें पूरी खबर.

बिहार
बिहार
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 5:31 PM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में बाढ़ के पानी (Flood Water) में डूबने से 38 वर्षीय संजय महतो की मौत हो गई. संजय महतो अपने घर के नजदीक धार के ऊपर घास काट रहा था. अचानक संतुलन बिगड़ जाने से उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते, वह डूब गया और उसकी मौत हो गयी. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अजमाबाद गांव की है.

ये भी पढ़ें- पटना: डैम में डूबने 2 सगे भाईयों की मौत, ग्रामीणों ने शव के साथ किया हंगामा

थोड़ी दूरी पर घास काट रहे उसके पड़ोसी ने उसके शव को पानी से बाहर निकाला और अन्य लोगों को सूचित किया. ग्रामीणों के सूचित करने पर गोपालपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

बता दें कि मृतक अपने घर में अकेला कमाने वाला था. मृतक अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गया है. उसकी एक बेटी और दो बेटे हैं. घटनास्थल पर पहुंचे गोपालपुर थाने के एसआई दिनेश कुमार ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- कैमूर: टहलने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूबा शख्स, मौत

वहीं, भोजपुर (Bhojpur) में नगर थाना के गौसगंज यदुवंशी नगर मोहल्ले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गौसगंज कृष्णा नगर मोहल्ला निवासी 7 वर्षीय मोहित कुमार बताया जाता है. परिजनों के अनुसार मोहित घर के पीछे खेल रहा था. इसी दौरान वह बाढ़ के पानी में डूब गया. इसके बाद परिजन तत्काल उसे पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे के बाद मृत बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

भागलपुर: बिहार के भागलपुर (Bhagalpur) में बाढ़ के पानी (Flood Water) में डूबने से 38 वर्षीय संजय महतो की मौत हो गई. संजय महतो अपने घर के नजदीक धार के ऊपर घास काट रहा था. अचानक संतुलन बिगड़ जाने से उसका पांव फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर गया. जब तक लोग कुछ समझ पाते, वह डूब गया और उसकी मौत हो गयी. घटना गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अजमाबाद गांव की है.

ये भी पढ़ें- पटना: डैम में डूबने 2 सगे भाईयों की मौत, ग्रामीणों ने शव के साथ किया हंगामा

थोड़ी दूरी पर घास काट रहे उसके पड़ोसी ने उसके शव को पानी से बाहर निकाला और अन्य लोगों को सूचित किया. ग्रामीणों के सूचित करने पर गोपालपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेजा. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.

बता दें कि मृतक अपने घर में अकेला कमाने वाला था. मृतक अपने पीछे तीन बच्चों को छोड़ गया है. उसकी एक बेटी और दो बेटे हैं. घटनास्थल पर पहुंचे गोपालपुर थाने के एसआई दिनेश कुमार ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद से परिजनों में मातम पसरा हुआ है.

ये भी पढ़ें- कैमूर: टहलने के दौरान पैर फिसलने से तालाब में डूबा शख्स, मौत

वहीं, भोजपुर (Bhojpur) में नगर थाना के गौसगंज यदुवंशी नगर मोहल्ले में बाढ़ के पानी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार गौसगंज कृष्णा नगर मोहल्ला निवासी 7 वर्षीय मोहित कुमार बताया जाता है. परिजनों के अनुसार मोहित घर के पीछे खेल रहा था. इसी दौरान वह बाढ़ के पानी में डूब गया. इसके बाद परिजन तत्काल उसे पानी से बाहर निकालकर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाए. जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे के बाद मृत बच्चे की मां का रो-रोकर बुरा हाल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.