भागलपुर: जिले में बेखौफ वाहन चालकों की दहशत को देखते हुए भागलपुर ट्रैफिक पुलिस ने शनिवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया है. इस दौरान पुलिस ने यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे 31 वाहनों को पकड़ा, जिनसे करीब 50,000 का जुर्माना वसूला गया है. बता दें कि इस अभियान का मकसद जिले में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करना और लोगों के यातायात नियमों को लेकर जागरूक करना है, ताकि कोई भी व्यक्ति नियमों का उल्लंघन ना कर सकें.
ट्रैफिक व्यवस्था हुई अस्त व्यस्त
बता दें कि स्मार्ट सिटी भागलपुर में अनलॉक होने के बाद से लगातार दोपहिया, चार पहिया और अन्य कई वाहनों का लोड बढ़ने लगा है, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है. पूरे शहर में लगातार जाम की स्थिति बनी रहती है, ऐसे में जाम की स्थिति को देखते हुए कई चौक-चौराहों पर वन वे ट्रैफिक सिस्टम भी लगाया गया है, लेकिन आदतन लोग मजबूर है और हर दिन भागलपुर में जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है.
यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में हो रही दिक्कत
यातायात थाने में कई वर्ष तक मामले दर्ज नहीं हुए थे, लेकिन पिछले कुछ महीनों से यातायात थाना में वाहनों को लेकर मामला दर्ज किये जा रहे है. इसी को देखते हुए भागलपुर यातायात थाना में एक डीएसपी की भी तैनाती की गई है, ताकि शहर की लचर ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सके, लेकिन भागलपुर शहर के ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने में यातायात पुलिस को काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है.