भागलपुर: बिहार के नवगछिया में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां पुलिस ने तीन तस्करों को 450 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार (Three smugglers arrested with drugs) किया है. एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि तस्कर कार से स्मैक लेकर पश्चिम बंगाल के मालदा से नवगछिया पहुंचे थे. पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से 450 ग्राम स्मैक, एक लोडेड कार्बाइन और एक लोडेड कट्टा के अलावा 42 हजार 137 रुपये मिले है. गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ चल रही है.
यह भी पढ़ें: बगहा में शराबबंदी कानून का पलिता लगा रहे जनप्रतिनिधि, चुलाई शराब के साथ वार्ड सदस्य गिरफ्तार
तस्करी में शामिल एक पुलिस जवान: एसपी सुशांत कुमार सरोज (SP Sushant Kumar Saroj) ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों में से एक पुलिस का जवान भी शामिल है. जिसकी पहचान इस्माइलपुर थाना क्षेत्र निवासी करण राज पिता बेचन प्रसाद यादव के रूप में हुई है. इसके अलावा अन्य दो आरोपियों की पहचान सहायक थाना क्षेत्र के भवानीपुर गांव निवासी कन्हैया कुमार पिता महेंद्र साह और शेखपुरा जिला के तीनमूहानी गांव निवासी दीपक कुमार पिता कैलाश यादव के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें- छपरा में शराब लदी कार में दारू की लूट, पीछे पड़े EMI रिकवरी एजेंट को पुलिस समझकर भागा तस्कर
पैंट के अंदर छुपाकर रखा ड्रग्स: उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि पश्चिम बंगाल से ड्रग्स की बड़ी खेप नवगछिया आ रही है. सूचना मिलते ही पुलिस ने रंगरा सहायक थाना क्षेत्र में चेकिंग शुरू कर दी. इसी दौरान एक कार पर सवार तीन लोग आते दिखे. पुलिस ने चेकिंग की तो उनके अंदरवियर से दो पुड़िया स्मैक का मिला. इसके अलावा एक पड़िया कार में छिपाकर रखा गया था. इसके बाद उनके निशानदेही पर घर परा छापेमारी की गई तो 17 मोबाइल, नकद रुपये और अन्य सामान बरामद हुए है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP