ETV Bharat / state

Bhagalpur News: गैस रिसाव से घर में लगी आग, शादी के लिए रखे जेवर और नकद जलकर राख - भागलपुर में आग लगने से तीन घर जलकर राख

Bihar news बिहार के भागलपुर में आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गए. इस अगलगी की घटना में जेवर, नकदी सहित सारा सामान जलकर राख हो गया. खाना बनाने के दौरान गैस सिलेंडर लीकेज होने से घर में आग लग गई. पढ़ें पूरी खबर...

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 9:05 PM IST

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में अगलगी (fire in bhagalpur) में तीन घर जलकर राख हो गये. घटना बबरगंज थानाक्षेत्र की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लगी है. घर में रखे जेवर, नकद सहित कई सामान जलकर राख हो गए. पीड़ितों के सामने रहने खाने की समस्या हो गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान गैस रिसाव होने से घर में आग लग गई.

यह भी पढ़ेंः Vaishali Crime: भैया.. प्लीज यहां डांस मत कीजिए, सुनते ही मनचलों ने बच्ची को पेट्रोल डालकर लगा दी आग

नकदी और जेवरात राखः अलीगंज निवासी पीड़िता गौती देवी ने बताया कि दोपहर खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग भयावह रूप ले लिया. जिसमें तीन खपड़े का घर बुरी तरह जल गया. गौती देवी ने बताया कि बैंक से निकाले गए 52 हजार रुपए और जेवर जलकर राख हो गया. वहीं सुनीता देवी का 42 हजार नगद, लकड़ी काटने की दो मशीन और बेटी के शादी के लिए रखें जेवरात जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना के बाद ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया.

ठंड में रहने की समस्याः बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित परिवार किराए के मकान में रहते थे. आग लगने से लाखों रुपए की क्षति हुई है. हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. सूचना मिलने के बाद बबरगंज थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं पीड़ित लोगों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. लोगों ने बताया कि आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया. रहने खाने की समस्या हो गई है. ठंड में लोग किसी तरह रहने को मजबूर हैं. सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन क्षति-पूर्ति का आंकलन कर रही है.

भागलपुरः बिहार के भागलपुर में अगलगी (fire in bhagalpur) में तीन घर जलकर राख हो गये. घटना बबरगंज थानाक्षेत्र की है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गैस सिलेंडर के रिसाव से आग लगी है. घर में रखे जेवर, नकद सहित कई सामान जलकर राख हो गए. पीड़ितों के सामने रहने खाने की समस्या हो गई है. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर खाना बनाया जा रहा था. इसी दौरान गैस रिसाव होने से घर में आग लग गई.

यह भी पढ़ेंः Vaishali Crime: भैया.. प्लीज यहां डांस मत कीजिए, सुनते ही मनचलों ने बच्ची को पेट्रोल डालकर लगा दी आग

नकदी और जेवरात राखः अलीगंज निवासी पीड़िता गौती देवी ने बताया कि दोपहर खाना बनाने के दौरान घर में आग लग गई. देखते ही देखते आग भयावह रूप ले लिया. जिसमें तीन खपड़े का घर बुरी तरह जल गया. गौती देवी ने बताया कि बैंक से निकाले गए 52 हजार रुपए और जेवर जलकर राख हो गया. वहीं सुनीता देवी का 42 हजार नगद, लकड़ी काटने की दो मशीन और बेटी के शादी के लिए रखें जेवरात जलकर राख हो गए. आग लगने की सूचना के बाद ब्रिगेड की टीम को सूचना दी गई लेकिन तब तक सबकुछ जलकर राख हो गया.

ठंड में रहने की समस्याः बताया जा रहा है कि सभी पीड़ित परिवार किराए के मकान में रहते थे. आग लगने से लाखों रुपए की क्षति हुई है. हालांकि कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है. सूचना मिलने के बाद बबरगंज थाने की पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. वहीं पीड़ित लोगों ने जिला प्रशासन से मुआवजे की मांग की है. लोगों ने बताया कि आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया. रहने खाने की समस्या हो गई है. ठंड में लोग किसी तरह रहने को मजबूर हैं. सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन क्षति-पूर्ति का आंकलन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.