भागलपुर: तिलकामांझी यूनिवर्सिटी के कृषि आर्थिक अनुसंधान केंद्र में बिहार और झारखंड के 12वीं तकनीकी सलाहकार की बैठक की गई. यूनिवर्सिटी के कुलपति डॉ. विभाष चंद्र झा की अध्यक्षता में ये बैठक हुई. इस दौरान पदोन्नति का मुद्दा सहित कृषि श्रमिकों की कमी पर चर्चा हुई.
बैठक में कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय के प्रधान सलाहकार डीके एल प्रसाद , प्रोफेसर एम के बागवानी, शंकर कुमार चौधरी, केंद्र निदेशक प्रोफेसर राम प्रवेश सिंह, रूरल इकोनॉमिक्स के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर चंद्र प्रकाश सिंह और रंजन कुमार सिंह शामिल हुए. सलाहकार समिति की बैठक में 11 प्रस्ताव रखे गए.
कृषि श्रमिकों की कमी पर चर्चा
बैठक के बारे में जानकारी देते हुए केंद्र निदेशक प्रोफेसर राम प्रवेश सिंह ने बताया 4 सालों बाद ये बैठक हुई. दरअसल बिहार में कृषि श्रमिकों की घोर कमी है. जबकि अन्य राज्यों के अनुसार बिहार में मजदूरों की संख्या काफी ज्यादा है. इसे लेकर हमने बिहार और राज्य को प्रोपोस्ट डिजाइन पेश किया था. दोनों की तरफ से इसे स्वीकार कर लिया गया है. बैठक में इसी को लेकर चर्चा चल रही है.