भागलपुर: इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड ने बिहार के मुंगेर से अगले साल जनवरी में तीर्थयात्री विशेष पर्यटन ट्रेन (Pilgrim Special Tourist Train From Munger) चलाने का निर्णय लिया है. इस ट्रेन से श्रद्धालु और पर्यटक दक्षिण भारत भ्रमण और दर्शन (South India Tour and Sightseeing) कर सकेंगे. यह ट्रेन 16 जनवरी को मुंगेर से रवाना होगी और 25 जनवरी को वापस आएगी. 12 बोगी की इस ट्रेन में लगभग 650 पर्यटक यात्रा कर सकेंगे.
ये भी पढ़ें- सीएम नीतीश की घोषणा: मुजफ्फरपुर अंखफोड़वा कांड के पीड़ितों को मुआवजा देगी सरकार
मीडिया से बात करते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड के अधिकारी ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद लोगों के बीच नकारात्मकता को कम करने के लिए रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रयास किया है. 16 जनवरी को मुंगेर से तीर्थयात्री विशेष पर्यटक ट्रेन कोरोना प्रोटोकॉल के अंतर्गत चलाई जाएगी. जिसमें यात्रियों को कई सुविधाएं दी जाएंगी. तीर्थयात्री विशेष पर्यटन ट्रेन दक्षिण भारत दर्शन के लिए चलायी जा रही है.
16 जनवरी से इस ट्रेन के माध्यम से दक्षिण भारत घूमने की यात्रा चालू करने का निर्णय लिया गया है. यह यात्रा 10 रात और 11 दिन की होगी. जिसमें तिरुपति, मदुरई, रामेश्वरम, कन्याकुमारी, पूरी मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे.
उन्होंने बताया कि 16 जनवरी को दक्षिण भारत दर्शन स्पेशल ट्रेन मुंगेर से प्रारंभ होकर भागलपुर, सुल्तानगंज, कहलगांव, साहिबगंज, तीनपहाड़, बरहरवा, पाकुड़, रामपुरहाट बोलपुर, वर्धमान, खड़कपुर होते हुए दक्षिण भारत के दर्शनीय स्थल पर जाएगी. यात्रा का संचालन रेलवे बोर्ड के निर्देश पर इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उचित किराया के आधार पर प्रति व्यक्ति 900 और एसी के लिए 1500 रुपए निर्धारित किया गया है. 11 दिनों के दर्शन यात्रा का कुल पैकेज 10,396 नॉन एसी के लिए और एसी के लिए 17325 रूपये है.
ये भी पढ़ें- बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की मांग जायज, मंत्री ने कहा- स्पेशल स्टेटस से ही आएगी समृद्धि
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP