भागलपुर: जिले के कहलगांव अनुमंडल के वॉइस ऑफ एकचारी के युवा सदस्यों की तरफ से रसलपुर थाना पुलिस के बीच हैंड ग्लब्स और ग्लूकोस बांटा गया. कोरोना वायरस के वजह से लॉक डाउन के दौरान पुलिस के जवान 24 घंटे सेवा दे रहे हैं. उनकी स्वास्थ्य और सेहत को ध्यान में रखते हुए संगठन के सदस्यों ने हैंड ग्लब्स और ग्लूकोस वितरण किया. इस दौरान कई दिग्गज मौजूद रहे.
वॉइस ऑफ एकचारी के सदस्य सौरभ कुमार ने बताया कि पुलिस प्रशासन अपराधियों के इस वक्त कोरोना वायरस रूपी महामारी से लोगों को बचाने के लिए रात दिन लगे हुए हैं. पुलिस के पदाधिकारी और सिपाही अपने परिवार को छोड़कर लोगों की सुरक्षा की चिंता कर रहे हैं. इसलिए पुलिस पदाधिकारी स्वस्थ रहें और सुरक्षित रहें, इस बात को ध्यान में रखते हुए हम लोगों ने उन्हें हैंड ग्लब्स और ग्लूकोज का वितरण किया.
लॉक डाउन को लेकर पुलिस अलर्ट
रसलपुर थाना प्रभारी अपने पूरे टीम के साथ अपने थाना क्षेत्र में लगातार लोगों को करोना वायरस के प्रति जागरूक भी कर रहे हैं. अनावश्यक रूप से बाहर घूम रहे लोगों दंडित करते हुए सख्ती से लॉक डाउन का पालन भी करवा रहे हैं. इस मौके पर वॉइस ऑफ एकचारी सदस्य मौजूद रहे.