ETV Bharat / state

मौन धारण कर बाबाधाम पहुंचता है गुजरात का यह जत्था, नहीं लगाते हैं बम-बम भोले के नारे - praise the management of government

गुजरात के इन कांवड़ियों में हर उम्र के लोग शामिल हैं. इसमें शामिल कई लोग विदेशों से भी भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. इस जत्थे में शामिल बुजुर्ग कांवड़ियों में खासा उत्साह है.

डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Aug 6, 2019, 6:37 PM IST

भागलपुर: गुजरात के सूरत से 75 कांवड़ियों का जत्था बैद्यनाथ धाम रामेश्वर महादेव के जलाभिषेक के लिए सुल्तानगंज पहुंचा है. इन कांवड़ियों में कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर है. यह जत्था सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा तट से गंगाजल भरकर भगवान के दर निकलेगा.

मालूम हो कि इन कांवड़ियो में हर उम्र के लोग शामिल हैं. इसमें शामिल कई लोग विदेशों से भी भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. इस जत्थे में शामिल बुजुर्ग कांवड़ियों में खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि वह बीते 43 वर्षों से जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं.

bhagalpur
भक्ति में लीन कांवड़िए

यह है इन कांवड़ियों की खास बात:

  • ये कांवड़िए यात्रा के दौरान बोल बम मंत्र का उच्चारण नहीं करते
  • कांवड़िए डेढ़ लाख मंत्र का जाप करते हैं और अपनी कांवड़ यात्रा पूरी करते हैं
  • यात्रा के दौरान कोई भी कांवड़िया आपस में बात नहीं करते
  • इस जत्थे में शामिल कुछ कांवड़िए लगातार 43 सालों से आ रहे हैं
  • वहीं, कुछ बीते 25 सालों से लगातार सुल्तानगंज आ रहे हैं

'दर्शन मात्र से पूरी होती है हर मनोकामना'
बता दें कि इस बार सुल्तानगंज पहुंचे कांवड़िए व्यवस्था को लेकर काफी संतुष्ट दिखे. उन्होंने सरकार की ओर से की गई व्यवस्था की जमकर तारीफ भी की. लगातार 20 वर्षों से आ रहे एक कांवड़िया ने कहा कि उनके पूर्वज यहां आते थे. माता, पिता, दादाजी के कारण उनके अंदर भी भक्तिभाव जागी. जिसके बाद वो भी आने लगे. उन्होंने कहा कि यहां आने से उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

bhagalpur
बुजुर्ग कांवड़ियों में उत्साह

सालों भर करते हैं श्रावण मास का इंतजार
भक्त सालों भर इस श्रावण मास की प्रतीक्षा करते हैं. भक्तों का विश्वास है कि बाबा बैद्यनाथ धाम में रावणेश्वर महादेव को जलाभिषेक करने के बाद भगवान शिव उनकी सालभर रक्षा करते हैं. उन्हें किसी भी तरह की विपत्ति नहीं आती है, ना ही कोई रोग होता है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'नीतीश जी ने पूरे रास्ते को चमन बना दिया'
व्यवस्था को लेकर कांवड़ियों में इसबार सरकार के प्रति काफी संतोष देखने को मिला. उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने काफी अच्छी व्यवस्था की है. उन्होंने पूरे रास्ते को चमन बना दिया. व्यवस्था से संतुष्टि व्यक्त करते हुए एक कांवड़िए ने कहा कि पहले सुईया पहाड़ में पैरों में छाले हो जाते थे. अभी एक कंकड़ भी नहीं मिलता है. पूरी यात्रा बहुत ही सुलभ तरीके से पूरी होती है.

भागलपुर: गुजरात के सूरत से 75 कांवड़ियों का जत्था बैद्यनाथ धाम रामेश्वर महादेव के जलाभिषेक के लिए सुल्तानगंज पहुंचा है. इन कांवड़ियों में कोई डॉक्टर तो कोई इंजीनियर है. यह जत्था सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा तट से गंगाजल भरकर भगवान के दर निकलेगा.

मालूम हो कि इन कांवड़ियो में हर उम्र के लोग शामिल हैं. इसमें शामिल कई लोग विदेशों से भी भगवान के दर्शन के लिए पहुंचे हैं. इस जत्थे में शामिल बुजुर्ग कांवड़ियों में खासा उत्साह है. उन्होंने कहा कि वह बीते 43 वर्षों से जलाभिषेक करने के लिए पहुंचते हैं.

bhagalpur
भक्ति में लीन कांवड़िए

यह है इन कांवड़ियों की खास बात:

  • ये कांवड़िए यात्रा के दौरान बोल बम मंत्र का उच्चारण नहीं करते
  • कांवड़िए डेढ़ लाख मंत्र का जाप करते हैं और अपनी कांवड़ यात्रा पूरी करते हैं
  • यात्रा के दौरान कोई भी कांवड़िया आपस में बात नहीं करते
  • इस जत्थे में शामिल कुछ कांवड़िए लगातार 43 सालों से आ रहे हैं
  • वहीं, कुछ बीते 25 सालों से लगातार सुल्तानगंज आ रहे हैं

'दर्शन मात्र से पूरी होती है हर मनोकामना'
बता दें कि इस बार सुल्तानगंज पहुंचे कांवड़िए व्यवस्था को लेकर काफी संतुष्ट दिखे. उन्होंने सरकार की ओर से की गई व्यवस्था की जमकर तारीफ भी की. लगातार 20 वर्षों से आ रहे एक कांवड़िया ने कहा कि उनके पूर्वज यहां आते थे. माता, पिता, दादाजी के कारण उनके अंदर भी भक्तिभाव जागी. जिसके बाद वो भी आने लगे. उन्होंने कहा कि यहां आने से उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं.

bhagalpur
बुजुर्ग कांवड़ियों में उत्साह

सालों भर करते हैं श्रावण मास का इंतजार
भक्त सालों भर इस श्रावण मास की प्रतीक्षा करते हैं. भक्तों का विश्वास है कि बाबा बैद्यनाथ धाम में रावणेश्वर महादेव को जलाभिषेक करने के बाद भगवान शिव उनकी सालभर रक्षा करते हैं. उन्हें किसी भी तरह की विपत्ति नहीं आती है, ना ही कोई रोग होता है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

'नीतीश जी ने पूरे रास्ते को चमन बना दिया'
व्यवस्था को लेकर कांवड़ियों में इसबार सरकार के प्रति काफी संतोष देखने को मिला. उन्होंने कहा कि बिहार की नीतीश कुमार सरकार ने काफी अच्छी व्यवस्था की है. उन्होंने पूरे रास्ते को चमन बना दिया. व्यवस्था से संतुष्टि व्यक्त करते हुए एक कांवड़िए ने कहा कि पहले सुईया पहाड़ में पैरों में छाले हो जाते थे. अभी एक कंकड़ भी नहीं मिलता है. पूरी यात्रा बहुत ही सुलभ तरीके से पूरी होती है.

Intro:सुल्तानगंज के उत्तर वाहिनी गंगा तट से गंगाजल भरकर गुजरात के सूरत से आये 75 कांवरियों का जत्था बाबा बैद्यनाथ धाम रामेश्वर महादेव को जलाभिषेक के लिए कांवर यात्रा प्रारंभ किया । इस जत्था में कोई डॉक्टर , इंजीनियर , विदेशों रहकर काम करने वाले युवा और बूढ़े शामिल थे ।

इस जत्थे कि खास बात यह है कि इसमें शामिल कांवरिया
यात्रा के दौरान बोल बम के मंत्र का उपचार नहीं करते हैं, वे डेढ़ लाख मंत्र का जाप करते हैं और अपने कांवड़ यात्रा पूरी करते हैं ।
कांवड़ यात्रा के दौरान कोई भी कांवरिया आपस में बात नहीं करते हैं ।

इस जत्थे में वैसे भी कांवरिया थे जो लगातार कोई 43बरस से तो कोई 25 वर्ष से लगातार सुल्तानगंज आ रहे हैं ।

कांवरियों ने सरकार के द्वारा व्यवस्था को लेकर काफी खुश दिखे । उन्होंने सरकार की ओर से की गई व्यवस्था की जमकर तारीफ की


Body:लगातार 43 वर्षों से यहां आ रहे कांवरिया अशोक ब्रह्मचारी ने बताया की मूवी गुजरात के सूरत से आए हैं उन्होंने कहा कि हमारे कांवरिया संघ में शामिल कांवरिया कोई भी बोल बम का जाप नहीं करते हैं डेढ़ लाख भगवान शिव के मंत्रों का जाप करते हुए बाबा बैद्यनाथ धाम में जलाभिषेक करेंगे और अपनी कावड़ यात्रा पूरी करेंगे ।


लगातार 20 वर्षों से यहां आ रहे कांवरिया महेश भिवानी ने कहा कि हमारे माता ,पिता, दादा जी यहां आते रहे हैं उन्हीं के कारण हमारे अंदर भक्ति भाव जगी है । उन्होंने कहा कि यहां आने से उनकी सारी मनोकामना पूर्ण होती है वे साल भर इस श्रावण मास की प्रतीक्षा करते हैं । बाबा बैद्यनाथ धाम में रावणेश्वर महादेव को जलाभिषेक करने के बाद भगवान शिव उनका पूरे साल भर रक्षा करते हैं । उन्हें किसी भी तरह की विपत्ति नहीं आती है ना कोई रोग होता है और ना ही किसी तरह की कोई परेशानी होती है ।

नीतीश जी ने पूरे रास्ते को चमन बना दिया

कांवरिया महेश भिवानी ने कहा कि इस बार बिहार के नीतीश कुमार सरकार द्वारा काफी अच्छी व्यवस्था की गई है । उन्होंने पूरे रास्ते को चमन बना दिया है। उन्होंने व्यवस्था से संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि पहले सुईया पहाड़ में हमारे पैरों में छाले हो जाते थे अभी एक कंकड़ भी नहीं मिलता पूरी यात्रा बहुत ही आनंद मैय ढंग से पूरा होता है ।


Conclusion:visual
byte - अशोक ब्रह्मचारी
byte - महेश भिवानी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.