ETV Bharat / state

नीलम देवी हत्याकांड: शाहनवाज हुसैन ने की स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर सजा देने की मांग

भागलपुर में महिला की निर्मम हत्या (Woman Murder In Bhagalpur) का मुद्दा अभी शांत नहीं हुआ है. बिहार में विपक्ष लगातार पीड़ित परिवार से मिलकर सत्ताधारी महागठबंधन की सरकार पर दवाब बना रही है कि वो जल्द से जल्द स्पीडी ट्रायल चलाकर आरोपी को कठोर से कठोर सजा दे. पढ़ें पूरी खबर...

नीलम देवी की हत्या पर राजनीतिक सरगर्मी तेज
नीलम देवी की हत्या पर राजनीतिक सरगर्मी तेज
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 11:40 AM IST

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में नीलम देवी हत्याकांड (Neelam Devi murder case in Bhagalpur) के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा के नेता लगाता पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं. हाल ही में बीजेपी एमएलसी व बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात (Shahnawaz Hussain met the victim family) किया. इस दौरान उन्होंने आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की. गौरतलब है कि भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना क्षेत्र के छोटी दिलोरी गांव में नीलम देवी की हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में महिला का स्तन काटकर हत्या पर बोले चंद्रशेखर यादव- 'जांच के बाद होगी कठोर कार्रवाई'

आरोपियों के खिलाफ चले स्पीडी ट्रायल: परिजनों से मुलाकात के बाद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर से कठोर सजा दी जाए. वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिल सके इसके लिए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे. बीजेपी नेता न पीड़ित परिवार वालों को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ है किसी भी मदद की जरुरत पड़ने पर वह मदद करेंगे. इस मामले को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी.

क्या है भागलपुर हत्याकांडः बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में सरेआम एक महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या (Woman hacked To Death In Bhagalpur) कर दी गई थी. महिला बाजार से अपने घर लौट रही थी. तभी बदमाश ने पहले धक्का मारकर उसे गिरा दिया और फिर उसके अंगों को काट दिया. हत्याकांड में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में महिला के टुकड़े-टुकड़े कर हत्या, सरे बाजार स्तन और हाथ-पैर काटा

भागलपुर: बिहार के भागलपुर में नीलम देवी हत्याकांड (Neelam Devi murder case in Bhagalpur) के बाद राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. भाजपा के नेता लगाता पीड़ित के परिजनों से मुलाकात कर रहे हैं. हाल ही में बीजेपी एमएलसी व बिहार सरकार के पूर्व उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने पीड़ित परिवार से मुलाकात (Shahnawaz Hussain met the victim family) किया. इस दौरान उन्होंने आरोपियों को कठोर से कठोर सजा दिलाने की मांग की. गौरतलब है कि भागलपुर जिला के पीरपैंती थाना क्षेत्र के छोटी दिलोरी गांव में नीलम देवी की हत्या कर दी गई थी.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में महिला का स्तन काटकर हत्या पर बोले चंद्रशेखर यादव- 'जांच के बाद होगी कठोर कार्रवाई'

आरोपियों के खिलाफ चले स्पीडी ट्रायल: परिजनों से मुलाकात के बाद सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि दोनों आरोपियों के खिलाफ स्पीडी ट्रायल चलाकर कठोर से कठोर सजा दी जाए. वहीं उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को आर्थिक मदद मिल सके इसके लिए वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात करेंगे. बीजेपी नेता न पीड़ित परिवार वालों को भरोसा दिलाया कि वे उनके साथ है किसी भी मदद की जरुरत पड़ने पर वह मदद करेंगे. इस मामले को लेकर बिहार भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने भी पीड़ित परिजनों से मुलाकात की थी.

क्या है भागलपुर हत्याकांडः बिहार के भागलपुर जिले के पीरपैंती थाना क्षेत्र में सरेआम एक महिला की धारदार हथियार से काटकर हत्या (Woman hacked To Death In Bhagalpur) कर दी गई थी. महिला बाजार से अपने घर लौट रही थी. तभी बदमाश ने पहले धक्का मारकर उसे गिरा दिया और फिर उसके अंगों को काट दिया. हत्याकांड में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में महिला के टुकड़े-टुकड़े कर हत्या, सरे बाजार स्तन और हाथ-पैर काटा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.