भागलपुर : अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने को लेकर सीनियर एसपी आशीष भारती ने बाईपास टीओपी भवन का उद्घाटन फीता काटकर किया. बुधवार से बाईपास टीओपी भागलपुर के जगदीशपुर थाना के सहायक थाना के रूप में कार्य करेगी. टीओपी के उद्घाटन के दौरान बाईपास टीओपी प्रभारी सुनील झा ने पूजा कर थाना के नए भवन में प्रवेश किया.
उद्घाटन के दौरान सिटी एसपी सुशांत कुमार सरोज, विधि व्यवस्था डीएसपी निसार अहमद शाह, सिटी डीएसपी राजवंश सिंह, खिरीबांध पंचायत के मुखिया अजय कुमार राय और प्रह्लाद झा सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी और स्थानीय लोग मौजूद थे.
अपराध में आएगी कमी
सीनियर एसपी आशीष भारती ने बताया कि बायपास थाना बन जाने से आसपास के दर्जनों गांव के लोग लाभान्वित हो सकेंगे, क्योंकि जगदीशपुर थाना से खुटहा पंचायत और खिड़ीबांध पंचायत की दूरी ज्यादा रहने से अपराधी अपराध की घटना को अंजाम देकर फरार हो जाते थे. खिड़ीबांध पंचायत के मुखिया अजय राय ने कहा कि नया थाना बनने से अपराध में कमी आएगी.
डीएम और एसएसपी ने किया था शिलान्यास
बता दें कि पिछले वर्ष बाईपास थाना बनाया गया था, जिसका शिलान्यास 18 दिसंबर 2019 को डीएम प्रणव कुमार एवं एसएसपी आशीष भारती के द्वारा किया गया था. तत्काल ये थाना एक झोपड़ी में चल रहा था. करीब 6 माह के बाद थाना का भवन बनकर तैयार हुआ. बुधवार को नवनिर्मित थाना का उद्घाटन के बाद नए भवन में थाना शिफ्ट हो गया.