ETV Bharat / state

कोसी नदी में भरभरा कर बह गई स्कूल की इमारत, देखें वीडियो

बिहार में बाढ़ की संभवना तेज हो गई है. नदियों का बढ़ते जलस्तर के साथ कटान भी जारी है. इसी कटान की चपेट में भागपुर का एक स्कूल आ गया.

बिहार में बाढ़
बिहार में बाढ़
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 8:03 PM IST

भागलपुर: लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. दियारा इलाकों में तेजी के साथ कटान हो रहा है. इसी कटान की भेंट एक स्कूल चढ़ गया है. महज 10 सेकेंड के अंदर पूरा का पूरा स्कूल कोसी नदी में बह गया. वहां, मौजूद ग्रामीणों ने पूरी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लीं.

मामला नवगछिया के बिहपुर प्रखंड का है. यहां के हरियो पंचायत के गोविंदपुर गांव में कोसी नदी का कटाव जारी है. इसी कटाव की भेंट स्कूल चढ़ गया. कटान से डरे 106 परिवारों का पूरा गांव विस्थापित हो चुका है. हालांकि, कुछ कटान पीड़ित परिवार हरियो कोसी बांध पर शरण लिए हुए हैं.

कोसी में समाया स्कूल

महज 10 सेकेंड और...
कोसी के प्रकोप से मध्य विद्यालय भी नहीं बचा और सिर्फ 10 सेकेंड में पूरा स्कूल नदी में समा गया. तस्वीरें साफ हैं कि कैसे देखते ही देखते स्कूल का भवन कोसी नदी के कटाव का शिकार हुआ.

रौद्र रूप में कोसी
बिहार में हो रही लगातार बारिश के बाद कोसी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ा है. खतरे के निशान के ऊपर बह रही कोसी रौद्र रूप ले चुकी है. इसकी साफ झलक लहरों में समाया भागलपुर का स्कूल है.

भागलपुर: लगातार बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं. दियारा इलाकों में तेजी के साथ कटान हो रहा है. इसी कटान की भेंट एक स्कूल चढ़ गया है. महज 10 सेकेंड के अंदर पूरा का पूरा स्कूल कोसी नदी में बह गया. वहां, मौजूद ग्रामीणों ने पूरी तस्वीरें अपने कैमरे में कैद कर लीं.

मामला नवगछिया के बिहपुर प्रखंड का है. यहां के हरियो पंचायत के गोविंदपुर गांव में कोसी नदी का कटाव जारी है. इसी कटाव की भेंट स्कूल चढ़ गया. कटान से डरे 106 परिवारों का पूरा गांव विस्थापित हो चुका है. हालांकि, कुछ कटान पीड़ित परिवार हरियो कोसी बांध पर शरण लिए हुए हैं.

कोसी में समाया स्कूल

महज 10 सेकेंड और...
कोसी के प्रकोप से मध्य विद्यालय भी नहीं बचा और सिर्फ 10 सेकेंड में पूरा स्कूल नदी में समा गया. तस्वीरें साफ हैं कि कैसे देखते ही देखते स्कूल का भवन कोसी नदी के कटाव का शिकार हुआ.

रौद्र रूप में कोसी
बिहार में हो रही लगातार बारिश के बाद कोसी का जलस्तर तेजी के साथ बढ़ा है. खतरे के निशान के ऊपर बह रही कोसी रौद्र रूप ले चुकी है. इसकी साफ झलक लहरों में समाया भागलपुर का स्कूल है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.