ETV Bharat / state

जमुईः नवजात की मौत के बाद हॉस्पिटल में हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप

परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे को देखा तक नहीं बल्कि अपने कर्मी को देखने के लिए भेज देते थे. कई बार रेफर कर देने के लिए भी कहा गया, लेकिन हमलोगों को अंदर जाने नहीं दिया.

मौके पर पहुंची पुलिस
author img

By

Published : Oct 24, 2019, 12:23 PM IST

जमुईः शहर के नामी मैक्स हॉस्पिटल में एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. नवजात के माता पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.

बच्चे की हालत में नहीं हुआ सुधार
रोते बिलखते नवजात के पिता ने बताया कि घंटों इधर उधर भटकने के बाद नवजात को बुधवार को ही मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती काराया था. डॉक्टर ने बच्चे को तीन-चार दिन शीशे में रखने की सलाह दी. परिजन का कहना है कि बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती तो करा दिया गया. लेकिन इलाज के बाद भी बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था.

jamui
मृत बच्चे के साथ परिजन

बाहर खड़ी एम्बुलेंस में बच्चे को डाल दिया
परिजन का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे को देखा तक नहीं बल्कि अपने कर्मी को देखने के लिए भेज देते थे. कई बार रेफर कर देने के लिए भी कहा गया लेकिन हमलोगों को अंदर जाने नहीं दिया. अंदर से गेट बंद कर लिया गया. सुबह जब बच्चे की मौत हो गई तो उसे निकालकर बाहर खड़ी एम्बुलेंस में डाल दिया. और हमलोगों को यहां से चले जाने को कहा गया. पूछताछ करने की कोशिश की तो अस्पतालकर्मी हमलोगों के साथ धक्का मुक्की करने लगे.

मौके पर पहुंची पुलिस और बयान देते परिजन

'गलत आरोप लगा रहे हैं परिजन'
इधर मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया परिजन गलत आरोप लगा रहे हैं. नवजात की मौत के बाद परिजन अपना दिया हुआ पैसा वापस मांग रहे थे. इसी वजह से हंगामा हुआ. बच्चे के इलाज में लापरवाही नहीं बरती गई. उधर नवजात की मां संजू देवी का कहना है कि डॉक्टर पैसे मांगने का गलत आरोप लगा रहे हैं.

जमुईः शहर के नामी मैक्स हॉस्पिटल में एक नवजात की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया. नवजात के माता पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.

बच्चे की हालत में नहीं हुआ सुधार
रोते बिलखते नवजात के पिता ने बताया कि घंटों इधर उधर भटकने के बाद नवजात को बुधवार को ही मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती काराया था. डॉक्टर ने बच्चे को तीन-चार दिन शीशे में रखने की सलाह दी. परिजन का कहना है कि बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती तो करा दिया गया. लेकिन इलाज के बाद भी बच्चे की हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था.

jamui
मृत बच्चे के साथ परिजन

बाहर खड़ी एम्बुलेंस में बच्चे को डाल दिया
परिजन का आरोप है कि डॉक्टर ने बच्चे को देखा तक नहीं बल्कि अपने कर्मी को देखने के लिए भेज देते थे. कई बार रेफर कर देने के लिए भी कहा गया लेकिन हमलोगों को अंदर जाने नहीं दिया. अंदर से गेट बंद कर लिया गया. सुबह जब बच्चे की मौत हो गई तो उसे निकालकर बाहर खड़ी एम्बुलेंस में डाल दिया. और हमलोगों को यहां से चले जाने को कहा गया. पूछताछ करने की कोशिश की तो अस्पतालकर्मी हमलोगों के साथ धक्का मुक्की करने लगे.

मौके पर पहुंची पुलिस और बयान देते परिजन

'गलत आरोप लगा रहे हैं परिजन'
इधर मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया परिजन गलत आरोप लगा रहे हैं. नवजात की मौत के बाद परिजन अपना दिया हुआ पैसा वापस मांग रहे थे. इसी वजह से हंगामा हुआ. बच्चे के इलाज में लापरवाही नहीं बरती गई. उधर नवजात की मां संजू देवी का कहना है कि डॉक्टर पैसे मांगने का गलत आरोप लगा रहे हैं.

Intro:जमुई " नवजात की मौत के बाद परिजन का हॉस्पिटल में हंगामा " नवजात के माता पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया मामला जिले के मैक्स हॉस्पिटल का


Body:जमुई " शहर के मैक्स हॉस्पिटल में नवजात की मौत के बाद परिजन का हंगामा नवजात के माता पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया साथ ही अस्पताल कर्मी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया "

जमुई शहर के मैक्स प्राइवेट हॉस्पिटल में एक नवजात बच्चे की मौत के बाद माता पिता और परिजन ने मीडिया से मदद मांगी

रोते बिलखते नवजात के माता पिता और दादा ने बताया धर में ही नवजात का जन्म हो गया जच्चा बच्चा दोनों ठीक स्वस्थ थे लेकिन प्रसव के बाद नवजात बच्चे को शहर के नामचीन बच्चो के डॉक्टर अमित रंजन , अनिल सिंह से दिखाना चाहा लेकिन वहां समय और सीट खाली न होने के वजह से सरकारी अस्पताल ले गए लेकिन वहां भी न तो डॉक्टर मिले और न ही नवजात को जगह नहीं मिली सरकारी अस्पताल से ही किसी ने शहर के मैक्स प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाने के लिए पता बता दिया

धंटों इधर उधर भटकते परिजन नवजात को लेकर कल ही मैक्स हॉस्पिटल में चेकअप कराया परिजन ( माता पिता ) के अनुसार डॉक्टर ने बच्चे को तीन - चार दिन शीशे में रखने की सलाह दी माता पिता का कहना है बच्चे को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया शुरू में 700 रूपया जमा किया बाद में धर से मंगवाकर 5000 रूपया दिया इसी हॉस्पिटल में लगभग 2000 रूपया का जांच कराया और लगभग इतने ही रूपया का दवा भी इसी हॉस्पिटल से खरीदा

नवजात के माता पिता का कहना है कल से आज तक कई बार डॉक्टर से मिले बच्चे का चेकअप करने को कहा लेकिन डॉक्टर ने बच्चे को एक बार भी नहीं देखा अपने मताहत और कर्मी को देखने के लिए भेज देते थे परिजन का कहना था अगर कोई परेशानी है तो बताइए हम बच्चे को देवधर या पटना में अच्छे हॉस्पिटल में ले जाऐंगे लेकिन हमलोगों को अंदर जाने नहीं दिया अंदर से गेट बंद कर लिया

आज सुबह बच्चे को निकालकर बाहर खड़े एम्बुलेंस में डाल दिया और हमलोगों को कहा यहां से चले जाओ हमलोगों ने पूछताछ करने की कोशिश की तो अस्पताल कर्मी हमलोगों के साथ धक्का मुक्की करने लगे हॉस्पिटल से बाहर निकलने का प्रयास करने लगे इसी बीच मीडिया को खबर लगी और मीडिया पहुंच गई

इधर मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर ने बताया परिजन गलत आरोप लगा रहे है नवजात के मौत के बाद परिजन अपना दिया हुआ पैसा वापस मांग रहे थे इसी वजह से हंगामा किया बच्चे के इलाज में लापरवाही नहीं बरती गई

प्रसूता संजू देवी पति बमशंकर तांती महिला का नैहर सेवा गांव और ससुराल पोस्तहिया बच्चे का जन्म यहीं हुआ था नवजात की मां संजू देवी का कहना है डॉक्टर गलत आरोप लगा रहे है हमलोगों पर दिए पैसे वापस मांगने का

जानकारी मिलते ही टाउन थाने की पुलिस पहुंचकर मामले की पड़ताल में जुटी

वाइट ------ नवजात की मां संजू देवी

वाइट ----- नवजात के पिता बमशंकर तांती

वाइट ------ नवजात के बाबा

वाइट ------- मैक्स हॉस्पिटल के डॉक्टर

राजेश जमुई


Conclusion:जमुई " नवजात की मौत के बाद परिजन का हॉस्पिटल में हंगामा " नवजात के माता पिता ने डॉक्टर पर लापरवाही करने का आरोप लगाया मामला जिले के मैक्स हॉस्पिटल का
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.