भागलपुर: बुढानाथ गांगा घाट किनारे जिला राजद अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद यादव के नेतृत्व में राजद नेताओं ने पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉक्टर रघुवंश सिंह को श्रद्धांजलि दी. इस मौके पर जिला अध्यक्ष ने रघुवंश प्रसाद सिंह के आकस्मिक निधन पर शोक जताया.
गरीबों के लिए आंदोलन
इस मौके पर पार्टी के नेताओं ने रघुवंश प्रसाद के जीवनी पर चर्चा की और उनके बताए गए मार्गों पर चलने का निर्णय लिया. जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने इस मौके पर कहा कि रघुवंश प्रसाद सिंह ने कार्यकर्ताओं को हमेशा समाज के अंतिम व्यक्ति को सहायता करने के लिए उत्साहित किया है. उन्होंने गरीबों के लिए आंदोलन किया.
मजदूर के लिए कई योजनाएं
उपाध्यक्ष ने कहा कि पूर्व केंद्रीय मंत्री एक कुशल राजनेता थे. वह अपने जीवन में कार्यकर्ताओं का सम्मान करते थे. गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे, वे अच्छे नेता थे. ईमानदार छवि के थे. उन्होंने गरीबों के लिए बहुत सारा काम किया है. मनरेगा उसमें से एक है, उन्होंने मनरेगा मजदूर के लिए कई योजनाएं भी लागू किया था.
पार्टी के थे संकटमोचक
इसके अलावा वे पार्टी के संकटमोचक थे. राजद को आगे बढ़ाने में उनकी महती भूमिका है. रघुवंश प्रसाद लालू जी के करीब नेताओं में से एक थे. उनके निधन से अपूरणीय क्षति हुई है. पार्टी ऐसे नेताओं को आगामी चुनाव में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बना कर सच्ची श्रद्धांजलि देगी.
इस मौके पर महानगर राजद सलाउद्दीन, महानगर वरीय उपाध्यक्ष मुकेश यादव, युवा महानगर अध्यक्ष प्रवीण यादव, महानगर मीडिया प्रभारी दिनेश यादव, रामशरण यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.