भागलपुर(पीरपैंती): जिले के पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक रामविलास पासवान सड़क दुर्घटना में घायल हो गए. राजद विधायक को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. उन्हें सिर में गंभीर चोटें लगी है.
घटना बाईपास थाना क्षेत्र के नीमा मोड़ के पास घटी है. घटना में विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी है. जानकारी के अनुसार 5 जुलाई को होने वाली राजद के स्थापना दिवस की तैयारी को लेकर बैठक में शामिल होने के लिए विधायक भागलपुर आए थे. वापस घर लौटने के क्रम में यह घटना घटी है. विधायक भागलपुर मिर्जाचौकी एनएच 80 मुख्य सड़क जाम होने की वजह से गोराडीह सनहौला होकर पिरपैंती जा रहे थे.
तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से मारा धक्का
विधायक रामविलास पासवान ने बताया कि बैठक में शामिल होने के लिए वो भागलपुर आए थे. उन्होंने बताया कि भागलपुर मिर्जाचौकी एनएच 80 जाम था, जिसके कारण बाईपास के रास्ते गोराडीह, सनहौला होकर वापस पीरपैंती अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान नीमा मोड़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से धक्का मार दिया. जिससे गाड़ी का शीशा चूर हो गया और विधायक का सर सामने वाले शीशे से टकरा गया. उन्होंने कहा कि हमेशा जाम होने की वजह से घटना घट रही है. यह घटना भी जाम की वजह से ही घटी है.
अस्पताल में राजद नेताओं की जुटी भीड़
घटना के बारे में जानकारी देते हुए राजद के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर यादव ने कहा कि आगामी 5 जुलाई को पार्टी का स्थापना दिवस मनाया जाना है. जिसकी तैयारी को लेकर भागलपुर के एक निजी सभागार में बैठक आयोजित की गई थी. इसमें पीरपैंती विधायक शामिल हुए थे. बैठक से वापस लौटने के क्रम में बायपास थाना क्षेत्र के नीमा मोड़ के पास उनके स्कॉर्पियो को सामने से एक ट्रक ने धक्का मार दिया. जिससे उनका सिर सामने शीशे से टकरा गया. इस वजह से सिर में खून जमा हो गया है. वहीं विधायक के सड़क दुर्घटना में घायल होने की जानकारी मिलने पर अस्पताल में राजद नेताओं की भीड़ जुट गई. घटना की सूचना विधायक के परिवार वालों को दी गयी. वह भी अस्पताल पहुंचे है. मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है. वहीं ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया है.