भागलपुर(नवगछिया): पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत एनएच 31 पर साहु पेट्रोल पंप के समीप मंगलवार शाम तेज अज्ञात हाईवा के धक्के से राजस्व कर्मचारी परमानंद शर्मा (55) की मौत हो गई. बाइक चालक नया टोला निवासी दीपक कुमार को चोट आई है.
आवास जा रहे थे परमानंद शर्मा
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची परबत्ता थाना पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. बताया जाता है मृतक राजस्व कर्मचारी परमानंद शर्मा नया टोला निवासी दीपक कुमार के साथ भागलपुर भीखनपुर गुमटी नंबर 12 स्थित आवास जा रहे थे.
पेट्रोल पंप के समीप लगा धक्का
साहु पेट्रोल पंप के पास तेज अज्ञात हाईवा के धक्के से मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में नवगछिया सीओ पहुंचे.