भागलपुर(नवगछिया): जिले के गोपालपुर थाना अंतर्गत करारी टिनतंगा के जहाज घाट के पास अवैध रूप से सफेद बालू का खनन किया जा रहा था. जिसको लेकर अनुमंडल पदाधिकारी इंजीनियर अखिलेश कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई.
अवैध खनन की सूचना पर छापेमारी
गोपालपुर थाने अंतर्गत करारी तीन टंगा के बाद जहाज घाट के बारे में लगातार कंप्लेन आ रही थी. इसे लेकर अचानक छापेमारी से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया. एसडीएम ने छापेमारी में गोपालपुर थाना अध्यक्ष को भी इसकी भनक नहीं लगने दी थी. बाद में थानाध्यक्ष को जहाज घाट पर बुलाया गया.
स्थानीय पुलिस पर मिलीभगत का आरोप
स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से गंगा नदी के किनारे दिन-रात बालू उठाओ का काम किया जाता है. पिछले एक दशक से गंगा नदी में लगातार कटाव होने से बिहार सरकार के जल संसाधन विभाग को कटाव निरोधक कार्य में प्रतिवर्ष करोड़ों रुपये खर्च करने पड़ रहे हैं.
तीन लोग गिरफ्तार
अवैध बालू के खनन पर ट्रैक्टर के पकड़े जाने की सूचना पर जिला खनन पदाधिकारी सर्वेश कुमार गोपालपुर थाना पहुंचे. और पकड़े गए ट्रैक्टरों को कानूनी कार्य प्रक्रिया शुरू की. छापेमारी के दौरान आठ ट्रैक्टर के साथ ही तीन ड्राइवरों को गिरफ्तार भी किया गया.
गोपालपुर पुलिस पर सवालिया निशान
एसडीएम और एसडीपीओ ने बिना गोपालपुर पुलिस को जानकारी दिए अवैध बालू के उठाओ पर छापेमारी की. इस कार्रवाई के बाद गोपालपुर पुलिस पर सवालिया निशान लग रहे हैं. प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टरों से सफेद बालू की ढुलाई बिना गोपालपुर पुलिस की मिलीभगत से नहीं हो सकती. फिलहाल प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है.