ETV Bharat / state

Bhagalpur News: नाबालिग की शादी रुकवाना युवक को पड़ा महंगा, पंचायत ने लगाया लाखों का जुर्माना - Stopped marriage by calling dial 112

समाज सेवा करनेवाले व्यक्ति को हर कोई सम्मान देता है. उसके काम की चर्चा और सराहना सभी करते हैं लेकिन भागलपुर के खगेंद्र मंडल के साथ इसका ठीक उल्टा हुआ है. पूरे गांव में उसे धुत्कारा जा रहा है. इतना ही नहीं पंचायत बैठकर उसपर लाखों का जुर्माना भी लगा दिया गया. खगेंद्र मंडल का कसूर बस इतना था कि उसने एक नाबालिग की शादी रुकवा दी थी.

Punishment of youth for stopping marriage of minor
Punishment of youth for stopping marriage of minor
author img

By

Published : Feb 4, 2023, 5:19 PM IST

भागलपुर में युवक ने नाबालिग की रुकवा दी शादी

भागलपुर: नाबालिग की शादी कराना कानूनन अपराध है लेकिन आज भी कई जगहों से नाबालिग की शादी से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसे में भागलपुर के एक युवक ने अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए हुए एक 13 साल की बच्ची की शादी रुकवा दी. इसके लिए युवक ने 112 नंबर पर फोन किया था. शादी तो रुक गई लेकिन अब खगेंद्र के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं. खगेंद्र के साथ ही उसका पूरा परिवार भी परेशान और दुखी है.

पढ़ें-अब आपको नहीं झेलनी पड़ेगी बिजली की समस्या, खत्म हुई परेशानी


नाबालिग की शादी रुकवाना पड़ा महंगा: रंगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग की शादी होने वाली थी. खगेंद्र को पता चला कि जिस लड़की की शादी हो रही है उसकी उम्र महज 13-14 साल है. खगेंद्र इस अपराध को बर्दाश्त ना कर सका और उसने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. लड़की के नाबालिग होने पर शादी पर रोक लगा दी गई.

3 लाख 11 हजार का लगाया जुर्माना: नाबालिग की शादी पर रोक के बाद खगेंद्र मंडल को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. खगेंद्र ने बताया कि बाल विवाह किया जा रहा था. लड़की की उम्र महज 13 से 14 साल के बीच थी. जिस वजह से मैंने 112 नंबर की पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल किया था. शादी तो रुक गई लेकिन उसके बाद पंचायत बैठाकर मुझपर ही जुर्माना लगा दिया गया. 3 लाख 11 हजार का जुर्माना लगाया गया है. हम बोले गरीब आदमी है कर्ज बहुत है. मेरी चार पांच बच्ची है. दो बच्ची की शादी कर दिए हैं. एक की शादी में कर्ज हो गया है लेकिन पंचायत नहीं माना.

"मैंने रात को 8 बजे के लगभग 112 पर फोन लगा दिया. एक बार फोन काट दिया गया तो दोबारा फोन लगाए. फोन पर बोला कि आपातकालीन सेवा में आपका स्वागत है, सेवा के लिए 8 दबाइये. मैंने 8 दबा दिया तो मेरे से फिर पता पूछा गया. मैंने अपना पता बता दिया. मैंने बोला कि एक बच्ची की शादी हो रही है उसे कौन रोकेगा? मैं सो रहा था पुलिस आई. लड़के का आधार कार्ड चेक किया गया तो उसकी उम्र 18 साल थी. लेकिन लड़की की नाबालिग थी. शादी रुक गई."- खगेंद्र मंडल, पीड़ित

इकरारनामा पर लिया गया साइन: खगेंद्र ने बताया कि शादी पर रोक के बाद गांव में पंचायती बुलाई गई. ग्रामीण और पंच इसमें मौजूद थे. सबके सामने मेरे से जबरदस्ती एग्रीमेंट पेपर पर साइन करवाया गया. एग्रीमेंट में लिखा हुआ था कि शादी का खर्च में दूंगा. लड़की के पिता को जो आर्थिक नुकसान हुआ है, उसका हर्जाना मुझे देना होगा. 1 महीने के अंदर पैसे नहीं दिया तो यह बढ़कर 4 लाख 51 हजार कर दी जाएगी. इकरारनामा पर हस्ताक्षर करवाया गया.


बोले पिता- 'बेटा गलती कर दिया..नहीं करना था फोन': वहीं खगेंद्र के पिता लालमनी मंडल ने कहा कि बेटे ने ऐसे तो सही काम किया लेकिन सामाजिक रूप से यह सही नहीं था. हमने पंचायत से माफी भी मांगी. जुर्माने की रकम कम करने के लिए फरियाद किया लेकिन किसी ने भी हमारी एक ना सुनी. वहीं मामले में पुलिस को शिकायत मिलने का इंतजार है.

"हमने 51 हजार रुपये देने के लिए कबूल किया था. पंचों से माफी भी मांगी. लेकिन कोई नहीं माना. 1 लाख 51 हजार भी बोले देंगे लेकिन फिर भी पंचायत नहीं माना. 3 लाख 11 हजार का जुर्माना लगाया गया है."- लालमनी मंडल, खगेंद्र मंडल के पिता

"सभी लोगों का कहना है कि युवक से गलती हुई है. खगेंद्र ने भी अपनी गलती स्वीकार की है. लड़की के पिता को तो आर्थिक नुकसान हुआ ही है. खगेंद्र ने 112 पर फोन किया तो बाराती भाग गए. पंचायत में जुर्माना लगाया गया है. लड़की वाला तो 5 लाख मांग रहा था. एग्रीमेंट में 1 महीना का समय भी दिया गया है."- इरशाद आलम, सरपंच, मुरली पंचायत

"31 जनवरी रात को 112 पर शिकायत आई थी. बताया गया कि नाबालिग की शादी हो रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो शादी नहीं हो रही थी. सत्यापन किया गया तो किसी ने कुछ नहीं बताया. युवक पर जुर्माना लगाने की बात भी हमारे संज्ञान में नहीं आया है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी."- सुनील पांडे, हेड क्वाटर डीएसपी, नवगछिया

भागलपुर में युवक ने नाबालिग की रुकवा दी शादी

भागलपुर: नाबालिग की शादी कराना कानूनन अपराध है लेकिन आज भी कई जगहों से नाबालिग की शादी से जुड़ी खबरें सामने आती रहती हैं. ऐसे में भागलपुर के एक युवक ने अपने नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हुए हुए एक 13 साल की बच्ची की शादी रुकवा दी. इसके लिए युवक ने 112 नंबर पर फोन किया था. शादी तो रुक गई लेकिन अब खगेंद्र के आंखों से आंसू नहीं रुक रहे हैं. खगेंद्र के साथ ही उसका पूरा परिवार भी परेशान और दुखी है.

पढ़ें-अब आपको नहीं झेलनी पड़ेगी बिजली की समस्या, खत्म हुई परेशानी


नाबालिग की शादी रुकवाना पड़ा महंगा: रंगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिग की शादी होने वाली थी. खगेंद्र को पता चला कि जिस लड़की की शादी हो रही है उसकी उम्र महज 13-14 साल है. खगेंद्र इस अपराध को बर्दाश्त ना कर सका और उसने 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को घटना की जानकारी दे दी. जानकारी के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की. लड़की के नाबालिग होने पर शादी पर रोक लगा दी गई.

3 लाख 11 हजार का लगाया जुर्माना: नाबालिग की शादी पर रोक के बाद खगेंद्र मंडल को लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा. खगेंद्र ने बताया कि बाल विवाह किया जा रहा था. लड़की की उम्र महज 13 से 14 साल के बीच थी. जिस वजह से मैंने 112 नंबर की पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल किया था. शादी तो रुक गई लेकिन उसके बाद पंचायत बैठाकर मुझपर ही जुर्माना लगा दिया गया. 3 लाख 11 हजार का जुर्माना लगाया गया है. हम बोले गरीब आदमी है कर्ज बहुत है. मेरी चार पांच बच्ची है. दो बच्ची की शादी कर दिए हैं. एक की शादी में कर्ज हो गया है लेकिन पंचायत नहीं माना.

"मैंने रात को 8 बजे के लगभग 112 पर फोन लगा दिया. एक बार फोन काट दिया गया तो दोबारा फोन लगाए. फोन पर बोला कि आपातकालीन सेवा में आपका स्वागत है, सेवा के लिए 8 दबाइये. मैंने 8 दबा दिया तो मेरे से फिर पता पूछा गया. मैंने अपना पता बता दिया. मैंने बोला कि एक बच्ची की शादी हो रही है उसे कौन रोकेगा? मैं सो रहा था पुलिस आई. लड़के का आधार कार्ड चेक किया गया तो उसकी उम्र 18 साल थी. लेकिन लड़की की नाबालिग थी. शादी रुक गई."- खगेंद्र मंडल, पीड़ित

इकरारनामा पर लिया गया साइन: खगेंद्र ने बताया कि शादी पर रोक के बाद गांव में पंचायती बुलाई गई. ग्रामीण और पंच इसमें मौजूद थे. सबके सामने मेरे से जबरदस्ती एग्रीमेंट पेपर पर साइन करवाया गया. एग्रीमेंट में लिखा हुआ था कि शादी का खर्च में दूंगा. लड़की के पिता को जो आर्थिक नुकसान हुआ है, उसका हर्जाना मुझे देना होगा. 1 महीने के अंदर पैसे नहीं दिया तो यह बढ़कर 4 लाख 51 हजार कर दी जाएगी. इकरारनामा पर हस्ताक्षर करवाया गया.


बोले पिता- 'बेटा गलती कर दिया..नहीं करना था फोन': वहीं खगेंद्र के पिता लालमनी मंडल ने कहा कि बेटे ने ऐसे तो सही काम किया लेकिन सामाजिक रूप से यह सही नहीं था. हमने पंचायत से माफी भी मांगी. जुर्माने की रकम कम करने के लिए फरियाद किया लेकिन किसी ने भी हमारी एक ना सुनी. वहीं मामले में पुलिस को शिकायत मिलने का इंतजार है.

"हमने 51 हजार रुपये देने के लिए कबूल किया था. पंचों से माफी भी मांगी. लेकिन कोई नहीं माना. 1 लाख 51 हजार भी बोले देंगे लेकिन फिर भी पंचायत नहीं माना. 3 लाख 11 हजार का जुर्माना लगाया गया है."- लालमनी मंडल, खगेंद्र मंडल के पिता

"सभी लोगों का कहना है कि युवक से गलती हुई है. खगेंद्र ने भी अपनी गलती स्वीकार की है. लड़की के पिता को तो आर्थिक नुकसान हुआ ही है. खगेंद्र ने 112 पर फोन किया तो बाराती भाग गए. पंचायत में जुर्माना लगाया गया है. लड़की वाला तो 5 लाख मांग रहा था. एग्रीमेंट में 1 महीना का समय भी दिया गया है."- इरशाद आलम, सरपंच, मुरली पंचायत

"31 जनवरी रात को 112 पर शिकायत आई थी. बताया गया कि नाबालिग की शादी हो रही है. पुलिस मौके पर पहुंची तो शादी नहीं हो रही थी. सत्यापन किया गया तो किसी ने कुछ नहीं बताया. युवक पर जुर्माना लगाने की बात भी हमारे संज्ञान में नहीं आया है. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी."- सुनील पांडे, हेड क्वाटर डीएसपी, नवगछिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.