भागलपुर: जिले के समाहरणालय परिसर में चतुर्थवर्गीय पैनल निर्माण समिति के बैनर तले लोगों ने धरना-प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी लोगों ने कहा कि चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की नियुक्ति को लेकर अंतिम पैनल प्रकाशित किया जा चुका है. लेकिन फिर भी नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है. जिस वजह से हम लोग मजबूर होकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.
'कई बार मिल चुका है आश्वासन'
प्रदर्शनकरियों में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी. प्रदर्शनकारी महिलाओं ने एक स्वर में कहा कि अंतिम पैनल के प्रकाशन को 8 महीने से ज्यादा हो गया. लेकिन नियुक्ति पत्र निर्गत नहीं किया जा रहा है. इसको लेकर पहले भी विभाग से गुहार लगाई जा चुकी है.
'आगे होगा उग्र-विरोध प्रदर्शन'
इस मामले पर प्रदर्शनकारी सुबोध कुमार चौधरी ने बताया कि 3 जुलाई 2019 को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी का अंतिम पैनल प्रकाशित किया गया था. उस समय एक महीने के अंदर नियुक्ति का आश्वासन दिया गया था, लेकिन आज 8 महीने बीत जाने के बाद भी नियुक्ति नहीं हो पाई है. इस मामले में कई बार आश्वासन मिल चुका है. उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाएगी, तो आगे उग्र विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा.
प्रदर्शन के बाद कर्मचारियों का एक प्रतिनिधिमंडल डीएम प्रणव कुमार से मिलकर एक ज्ञापन सौंपा. मौके पर गौर चंद्र सिंहा, सुबोध चौधरी, मो. मोताउद्दीन, विनय कुमार शर्मा, सुष्मिता देवी, अर्चना देवी, विभा कुमारी, लकी देवी सहित सैकड़ों की संख्या में कर्मचारी शामिल थे.